IAS Tina Dabi दोबारा करेंगी शादी मंगेतर के साथ शेयर की तस्वीर!

0
770
IAS Tina Dabi दोबारा करेंगी शादी मंगेतर के साथ शेयर की तस्वीर!
IAS Tina Dabi दोबारा करेंगी शादी मंगेतर के साथ शेयर की तस्वीर!

IAS Tina Dabi marriage : UPSC टॉपर आईएएस टीना डाबी (IAS Tina Dabi) दोबारा शादी करने जा रही हैं उन्होंने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपने मंगेतर के साथ तस्वीर शेयर की है टीना डाबी जिनके साथ शादी कर रही हैं वह 2013 बैच के आईएएस अधिकारी प्रदीप कमाने हैं वह टीना से उम्र में 13 साल बड़ी भी है महाराष्ट्र के प्रदीप गवार्डी राजस्थान कैडर के आईएएस अधिकारी हैं टीना डाबी ने प्रदीप गावंडे के साथ तस्बीर शेयर करते हुए लिखा है “यह मुस्कान है जो तुमने मुझे दी है” साथ उन्होंने #Fiance लिख कर उन्होंने यह भी बताया है कि प्रदीप उनके मंगेतर है प्रदीप गावंडे ने भी अपने इंटग्राम अकाउंट पर तस्बीर शेयर की है। 

IAS Tina Dabi दोबारा करेंगी शादी मंगेतर के साथ शेयर की तस्वीर!
IAS Tina Dabi दोबारा करेंगी शादी मंगेतर के साथ शेयर की तस्वीर!

IAS Tina Dabi की पहली पति भी IAS रह चुके है !

टीना और प्रदीप 22 अप्रैल को जयपुर के एक निजी होटल में शादी कर रहे हैं दलित समुदाय से आने वाली टीना डाबी ने दिल्ली के लेडी श्रीराम कॉलेज से ग्रेजुएशन किया है वह यूपीएससी परीक्षा में टॉप करने के बाद चर्चा में आई थी हलाकि इसके बाद उनकी पहली शादी थी सुर्खियों में छाई रही थी टीना डाबी ने 2018 में IAS अतहर आमिर खान (Athar Aamir Khan) की पहली शादी की थी 2015 में ही जहां टीना ने यूपीएससी परीक्षा में टॉप किया था

वह दूसरे नंबर पर अतहर आमिर खान (Athar Aamir Khan) आए थे दोनों की शादी और प्रेम कहानी के मीडिया से लेकर सोशल मीडिया पर खासे चर्चित हुए थे उनकी शादी में नेता और केंद्रीय मंत्री भी शामिल हुए थे हालांकि अंतर धार्मिक शादी होने के कारण उन्हें आलोचना का सामना भी करना पड़ा था 2021 में टीना और अतहर आमिर खान (Athar Aamir Khan) ने अलग होने का फैसला कर लिया दोनों ने फैमिली कोर्ट में तलाक ले लिया था

टीना डाबी की दूसरी शादी भी काफी चर्चा में है !

टीना डाबी की दूसरी शादी भी खासी चर्चा में हैं #tinaDabi  सोशल मीडिया पर ट्रेंड कर रहा है और लोग कमेंट कर रहे हैं एक यूजर डॉक्टर गौरव गर्ग ने लिखा – “प्यार में उम्र की रुकावट नहीं होती आईएएस प्रदीप कबाड़ी टीना डाबी से 13 साल बड़े हैं तीनों को बहुत-बहुत बधाई और शुभकामनाएं” एक और यूजर अमर सिंह ने मजाक करते हुए लिखा – “पहली बार देखने में प्रदीप गवाड़े अरविंद केजरीवाल लग रहे हैं लेकिन टीना डाबी को बधाई “

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Tina Dabi (@dabi_tina)

इसे भी पढ़े :

मेरा नाम समीर कुमार है और मैं मिही न्यूज में आर्टिकल लेखक हूं मुझे उम्मीद है कि आपको मेरा यह लेख पसंद आया होगा । मेरे लेख के संबंध में आपके पास कोई सुझाव या शिकायत हो तो आप हमें कमेंट बॉक्स में लिख सकते हैं।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here