Jhoome Jo Pathaan Song - अब पठान फिल्म का यह गाना धूम मचा रहा है
Jhoome Jo Pathaan Song - अब पठान फिल्म का यह गाना धूम मचा रहा है
Advertisement

Jhoome Jo Pathaan Song : शाहरुख खान दीपिका पादुकोण और जॉन अब्राहम की फिल्म पठान इन दिनों सुर्खियों में बना हुआ है। पठान फिल्म सिद्धार्थ आनंद के डायरेक्शन में और यशराज के बैनर में बनी फिल्म 25 जनवरी 2023 को रिलीज होने वाली है इन दिनों पठान बायकोर्ट के अलावा उनके शानदार गीत Jhoome Jo Pathaan Song और Pathan Besharam Rang के कारण भी इस फिल्म का नाम लोगों की जुबान पर बना हुआ है 

लोग पठान का बायकॉट क्यों कर रहे हैं

दरअसल भारत में कुछ लोगों का यह मानना है की पठान फिल्म  कि इस गाने में दीपिका पादुकोण ने बेशर्म रंग गाने (Pathan Besharam Rang) में भगवा कलर का ड्रेस पहना है जिससे हिंदुओं को आहत पहुंची है पठान फिल्म के बायकोर्ट को लेकर सियासी नेताओं ने भी अपना कदम आगे बढ़ाया है। और इस फिल्म को बायकाट करने की मुहिम में आम जनता का साथ देते हुए नजर आ रहे हैं

Advertisement
Jhoome Jo Pathaan Song - अब पठान फिल्म का यह गाना धूम मचा रहा है
Jhoome Jo Pathaan Song – अब पठान फिल्म का यह गाना धूम मचा रहा है

दरअसल हम बात कर रहे हैं मध्य प्रदेश के होम मिनिस्टर डॉ. नरोत्तम मिश्रा (Narottam Mishra) जी की पठान फिल्म को बायकाट करने के लिए डॉक्टर नरोत्तम मिश्रा आम जनता के साथ नजर आते  देखे जा रहे हैं। इतना ही नहीं हिंदू जागरण मंच के लोगों ने पठान फिल्म के पोस्टर को बड़ोदरा के सिनेमाघरों से फाड़ कर हटा दिया है।

Jhoome Jo Pathaan Song ने  दर्शकों के दिलों में जगह बनाते दिख रही है

 झूमे जो पठान गीत (Jhoome Jo Pathaan Song) 22 दिसंबर को वाईआरएफ यूट्यूब चैनल (YRF YouTube channel) पर रिलीज की गई। रिलीज के महज 4 दिनों में ही लोगों ने 32723601 देख लिया है। इस गाने में शाहरुख खान और दीपिका पादुकोण का जबरदस्त डांस देखने को मिल रहा है ऐसा लगता है कि उन दोनों की केमिस्ट्री दर्शकों को अपनी ओर खींचने में सफल हो रही है। अब देखने वाली बात यह है कि क्या पठान फिल्म दर्शकों को सिनेमाघरों तक खींच पाएगी यह तो पठान फिल्म रिलीज होने के बाद ही पता चल पाएगा

#pathanboycott#pathanboycotttwitter#pathanboycotthindi#pathanboycottnews

इसे भी पढ़े :

Advertisement

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here