Jio Postpaid Plan 599
Jio Postpaid Plus plan worth Rs 599 offers Unlimited of high-speed data, unlimited calling and 100SMSes per day
Advertisement

Jio 599 Postpaid Plan Details : रिलायंस जियो ने ग्राहकों के लिए एक जबरदस्त पोस्टपेड प्लान लाया है जिस में ग्राहकों पूरे भारत में अनलिमिटेड कॉल्स और अनलिमिटेड 4G और 5G डाटा मिल रहे हैं जी हां अब बिल्कुल सही सुन रहे हैं रिलायंस जियो ने अपना एक पोस्टपेड प्लान निकाला है इस प्लान का नाम जिओ पोस्टपेड प्लस 599 (Jio 599 Postpaid Plan Details) है जिसमें कंपनी ग्राहकों को अनलिमिटेड वौइस् के साथ-साथ अनलिमिटेड 4G और 5G डाटा दे रही है। 

हालांकि रिलायंस जिओ अनलिमिटेड डाटा के साथ प्लांस निकालने वाला पहला टेलीकॉम ऑपरेटर नहीं है इससे पहले भी वोडाफोन आइडिया यानी बी आई (VI) ने भी इस तरह का प्लांस निकाल चुका है। लेकिन बी आई का प्लान रिलायंस जिओ के प्लान से  महंगा है और बात करें नेटवर्क और डाटा स्पीड की  तो वह रिलायंस जिओ के सामने कहीं भी नहीं टिकता है 

Advertisement

 

Jio Postpaid Plan 599
Jio Postpaid Plus plan worth Rs 599 offers Unlimited high-speed data, unlimited calling, and 100SMSes per day

 

Jio Postpaid Plus plan 599 ग्राहकों को क्या मिलता है 

रिलायंस जिओ पोस्टपेड प्लस प्लान (jio postpaid plus 599 plan details) में ग्राहक को अनलिमिटेड वॉइस कॉल के अलावा अनलिमिटेड 4G और 5G डाटा उपयोग कर सकते है और 100 एसएमएस प्रत्येक दिन के हिसाब से मिलता है इस प्लेन में कोई ओटीटी प्लेटफॉर्म जैसे  नेटफ्लिक्स, अमेजॉन प्राइम, या कोई और ओटीटी प्लेटफॉर्म का सब्सक्रिप्शन नहीं मिलता है इस प्लान का उपयोग करने वाले ग्राहक ऐडऑन नंबर का लाभ नहीं ले पाएंगे। 

बता दे की पोस्टपेड प्लान उपयोग करने वाले ग्राहक को प्लांस (jio postpaid 599 plan benefits) के अलावा 18% का जीएसटी भेज देना होता है मतलब रिलायंस जिओ पोस्टपेड प्लस प्लान 599 के साथ आपको 18% की जीएसटी देने के बाद आपका महीने का बिल ₹706.82 पैसे की आएगी।

जिओ पोस्टपेड प्लस प्लान 599 को कैसे एक्टिव करें 

अगर आप रिलायंस जिओ पोस्टपेड प्लस प्लान 599 को लेना चाहते हैं तो आप जिओ एप्लीकेशन और जिओ वेब (Jio.com) के माध्यम से ले सकते हैं आप अपने जिओ प्रीपेड नंबर को 5 मिनट के भीतर पोस्टपेड में बदल सकते हैं इसके अलावा आप अपने नजदीकी जिओ स्टोर में जाकर अपना आईडी कार्ड और एड्रेस प्रूफ जमा करके जिओ पोस्टपेड प्लस 599 का प्लान ले सकते हैं

नोट: अगर आप जिओ पोस्टपेड 599 को जिओ एप्लीकेशन या जिओ वेब के माध्यम से एक्टिवेट करवाते हैं तो आप जम्मू कश्मीर और लद्दाख जैसे राज्यों में जिओ पोस्टपेड सेवा का लाभ नहीं ले पाएंगे अगर आप चाहते हैं कि आपका नंबर इन राज्यों में काम करें तो उसके लिए आपको नजदीकी जिओ स्टोर में जाकर फिजिकल डाक्यूमेंट्स सबमिट करना होगा उसके बाद आप जम्मू कश्मीर और लद्दाख जैसे राज्यों में जिओ पोस्टपेड सेवा का लाभ ले पाएंगे 

जिओ पोस्टपेड प्लस प्लान 599 सिक्योरिटी डिपॉजिट और एक्टिवेशन शुल्क कितना लगेगा

अगर आप जिओ पोस्टपेड प्लस प्लान 599 को लेना चाहते हैं तो आपको सिक्योरिटी डिपॉजिट के तौर पर ₹750 और एक्टिवेशन शुल्क ₹99 लगेगा एक्टिवेशन शुल्क ₹99 आपके अगले महीने के बिल में एडजस्टमेंट कर दिया जाएगा लेकिन ₹750 सिक्योरिटी डिपॉजिट अमाउंट रिफंडेबल होता है जब आप पोस्टपेड से प्रीपेड में या जिओ से पोर्ट आउट होते हैं तो आपको ₹750 सिक्योरिटी डिपॉजिट के तौर पर जमा की गई राशि वापस मिल जाती है

इसे भी पढ़े :

Advertisement

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here