Kamal Khan: एनडीटीवी के वरिष्ठ पत्रकार कमाल खान का हार्ड अटैक से निधन हो गया है उनके निधन से पहले लगभग रात के 9:30 बजे तक बस सक्रिय रहे बोल लाइव कर रहे थे और अचानक उनको हार्ड अटैक का दौरा है जिसमें उनका निधन हो गया कमाल खान के निधन पर यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश कुमार ने शोक व्यक्त किया है।
अपनी एक रैली में अखिलेश कुमार ने कहा है कि हमें काफी खेद है कि हमारे बीच वरिष्ठ पत्रकार Kamal Khan नहीं रहे साथ ही उन्होंने यह भी कहा की कमाल खान को उर्दू उर्दू भाषा में काफी अच्छी पकड़ थी इसके साथ उन्हें हिंदी भी काफी अच्छी तरह से आती थी अखिलेश कुमार ने कहा कि Kamal Khan को या पता था कि किस प्रस्थिति में उर्दू का कौन सा शब्द यूज करना है यह कमाल खान को भली-भांति पता था इसके अलावा यूपी के मौजूदा मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी कमाल खान के निधन पर शोक व्यक्त किया योगी आदित्यनाथ ने एनडीटीवी को पत्र लिखकर कमाल खान के निधन पर शोक व्यक्त किया इसके अलावा यूपी के डिप्टी चीफ मिनिस्टर ने भी शोक व्यक्त किया है

एक दशक से Kamal Khan NDTV के साथ कर रहे थे काम
बता दो कि कमाल खान पिछले तीन दशक से एनडीटीवी के साथ जुड़े हुए थे कमाल खान एनडीटीवी में वरिष्ठ पत्रकार के रूप में काम कर रहे थे और कमाल खान की दुखद निधन एनडीटीवी में काम करते समय ही हुआ है कमाल खान के अपने पीछे अपनी पत्नी रूचि कुमार और 1 बच्चे (अमन) को छोड़ गए हैं। कमाल खान को दिल की बीमारी पहले से थी या यह अचानक ही उनको हार्ड अटैक हुआ है इसकी जानकारी अभी तक मिल नहीं पाई है
इसे भी पढ़े :
- Demat Account : खराब क्रेडिट स्कोर वाले का नहीं खुलेगा डिमैट अकाउंट
- Muzaffarpur में 20 बच्चे हुए Corona पॉजिटिव स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप !