Kanpur IT Raid : इत्र कारोबारी पीयूष जैन के घर पर जीएसटी और आईटी की टीम की छापेमारी के बाद अब उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया है और आज दोपहर 12:00 बजे उन्हें कानपुर कोर्ट में पेश किया जाएगा बता दें इत्र कारोबारी पीयूष जैन के घर पर 72 घंटे तक जीएसटी और आईटी की टीम की छापेमारी (Kanpur IT Raid) चली जिसमें 257 करोड़ कैश बरामद किए गए थे
कैश इतने ज्यादा थे कि जीएसटी और आईटी टीम को इस नोट की गिनती के लिए बैंक से आठ मशीन मंगाने पड़े थे पीयूष जैन की मुंबई और दुबई में भी करोड़ों की प्रॉपर्टी है ऐसा पता चला है और उनके घर से 300 करोड़ के प्रॉपर्टी के डाक्यूमेंट्स भी मिले हैं

कौन है पीयूष जैन (Kanpur IT Raid)
दरअसल अभी तक मिली रिपोर्ट के मुताबिक पीयूष जैन किन्नौर के एक बड़े इत्र कारोबारी हैं उनका मूल निवास किन्नौर में छपट्टी मोहल्ले का होली चौक है बता दें कि पीयूष जैन का इत्र कारोबार के अलावा उनका पेट्रोल पंप, कोल्ड स्टोर, और इत्र की फैक्ट्री भी है पीयूष का मुंबई में हेड ऑफिस और शोरूम भी है और उनके कारोबार के कुछ कंपनियां मुंबई में भी स्थित है आईटी और जीएसटी टीम के अधिकारियों की माने तो पीयूष जैन के पास तकरीबन 40 कंपनियां हैं इन कंपनियों में से 2 मिडिल ईस्ट में भी है पीयूष जैन का इत्र का शोरूम भी है जहां से देश ही नहीं विदेश में भी उनका इत्र बिकता है
क्या पीयूष जैन अखिलेश यादव के थे करीबी
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक पीयूष जैन ने बीते कुछ महीने पहले अखिलेश यादव की उपस्थिति में समाजवादी इत्र भी लांच किया था पीयूष जैन की यूपी में राजनीति के गलियारों में भी उनका पकड़ है जैन के परिवार कानपुर में ही आनंदपुरी कॉलोनी में पिछले 8 सालों से रह रहे हैं कन्नौज में उनका घर है लेकिन वह अपने घर पर कम ही नजर आते हैं
ऐसे भी पढ़े :
- Jio Happy New Year Offer लॉन्च, एक रिजार्च में इतने सारे फायदे !
- Piyush Jain के घर पर IT की रेड 170 करोड़ से अधिक कैश बरामद !