Khagaria का आदमी जो Bank का पैसा Modi के नाम पर नहीं लौटा रहा था, उसके साथ गजब खेल हुआ है!
Khagaria का आदमी जो Bank का पैसा Modi के नाम पर नहीं लौटा रहा था, उसके साथ गजब खेल हुआ है!
Advertisement

बिहार_ Khagaria : एक शख्स के बैंक खाते में अचानक ₹550000 जमा हो गए उसने आनन-फानन में पैसे निकाले और खर्च कर डाले बैंक को गलती का एहसास हुआ तो उसने खाताधारक से पैसे वापस जमा कराने को कहा इस पर खाता धारक अकड़ गया उस ने कहाँ की पैसे तो पीएम नरेंद्र मोदी ने भेजे थे पैसे वापस नहीं कर पाउँगा बैंक ने लीगल एक्शन लिया और अब  खाताधारक को जेल की हवा खानी पड़ी है क्या है पूरी कहानी चलिये बिस्तर से जानते है 

पैसे पीएम नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने भेजे है

बिहार का खगड़िया जिला ग्रामीण बैंक की बख्तियारपुर ब्रांच अकाउंट होल्डर रंजीत दास के खाते में 1 दिन अचानक ₹550000 रुपये आ गया. रंजीत दास को लगा की पैसे पीएम नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने भेजे है रंजीत ने अपने खाते से पैसे निकल लिये और खर्च कर डाले ! कुछ दिन बाद बैंक को अपनी गलती का पता चला असल में पैसा किसी दूसरे अकाउंट में जमा होना था

Advertisement

लेकिन गलती से रंजीत के अकाउंट में ट्रांसफर हो गया अब बैंक ने रंजीत दास से संपर्क किया और पैसे लौटने को कहाँ लेकिन रंजीत दास पैसे वापस करने से साफ माना कर दिया खाता धारक रंजीत का कहना था की ये पैसे पीएम नरेंद्र मोदी ने भेजे है बैंक ने बहुत समझाया पर रंजीत नहीं माने बैंक की और से रंजीत दास को रुपये वापस करने के लिये कोई नोटिस भी भेजी गई लेकिन उनके कान पर चू नहीं रेंगी

आखिर में बैंक की ओर से रंजीत दास के खिलाफ खगड़िया (Khagaria) मंशी थाने में एफ आई आर (FIR) दर्ज कराई गई इस के बाद पोलिस ने रंजीत दास को गिरफ्तार कर के खगड़िया (Khagaria) जेल में भेज दिया मंशी थाना के इंचर्ज दीपक कुमार ने बताया की आरोपी युवक को गिरफ्तार कर के खगरिया जेल में भेज दिया गया है और मामले जाँच जारी है ₹550000 की राशि रंजीत के खाते में ट्रांफर हुई थी 

खगड़िया (Khagaria) के रंजीत दास को क्यों लगा की पैसे पीएम नरेंद्र मोदी ने भेजे है 

पीएम नरेंद्र मोदी ने साल 2014 के चुनाव प्रचार में कहा था की अगर हम चोर लुटेरों के जो भी पैसे बिदेशी बैंको में जमा है उन्हें वापस ले आये तो भारत के हर गरीब नागरिको को मुफ्त में 15 से 20 लाख रुपये उनके बैंक अकाउंट में मिल जायेंगे जब बीजेपी की सरकार बन गई तो आप लोग के साथ विपक्ष भी खूब ताने मारे अब इसको लेकर मोदी सरकार के ऊपर सवाल भी उठते रहते हैं

पहले भी हो चुकी है इस प्रकार की घटना 

इसी तरह का एक मामला सितंबर 2020 में यूपी के बलिया जिले के एक गांव से सामने आया था हिंदुस्तान अखबार के खबर के मुताबिक वहां के रहने वाले 16 साल की एक लड़की सरोज के अकाउंट में अचानक तकरीबन ₹100000000 आ गए थे जब वह अपने काम से बैंक गई तब उन्हें बैंक द्वारा जानकारी दी गई कि उनके खाते में ₹100000000 रुपए हैं उसके बाद गांव से लेकर बैंक तक में हड़कंप मच गया लेकिन लड़की ने खुद ही इस बारे में पुलिस को जानकारी दे दी थी

अगर आपके खाते में भी अचानक मोटी रकम आ जाए तो आपको क्या करना चाहिए

बैंकिंग एक्सपोर्ट बताते हैं कि अगर अचानक किसी के बैंक अकाउंट में मोटी रकम आ जाए तो फौरन निकालकर खर्च करने के बारे में कभी ना सोचे अगर आपके खाते में पैसे आने का जरिया नहीं मालूम चल रहा है तो इस स्थिति में तुरंत आप अपने बैंक को जानकारी दें अगर बैंक को इस बारे में जानकारी नहीं देते हैं तो आप एक बड़ी गलती करेंगे क्योंकि बैंक को कभी न कभी इस बारे में पता चल ही जाएगा उसके बाद रिकवरी का प्रोसेस शुरू हो जाएगा

 

इसे भी पढ़े: Afghanistan में Taliban पर बहुत बड़ा हमला, Serial Blast में मारे गये कई तालिबानी अधिकारी !

इसे भी पढ़े: ब-टाउन के मशहूर हस्ती, अभिनेता और बिगबॉस 13 विजेता सिद्धार्थ शुक्ला का हुआ निधन!!

Advertisement
मेरा नाम समीर कुमार है और मैं मिही न्यूज में आर्टिकल लेखक हूं मुझे उम्मीद है कि आपको मेरा यह लेख पसंद आया होगा । मेरे लेख के संबंध में आपके पास कोई सुझाव या शिकायत हो तो आप हमें कमेंट बॉक्स में लिख सकते हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here