Khan Sir Patna FIR : बिहार में पिछले 3 दिनों से अलग-अलग जगह पर आरआरबी (RRB) और एनटीपीसी (NTPC) को लेकर प्रदर्शन जारी हैं और यह प्रदर्शन लगातार बढ़ता जा रहा है इस बीच बिहार और अन्य राज्यों के अलग अलग जगह पर ट्रेन को रोकने और पटरी को जाम करने की वीडियो सामने आ रही है इस बीच में एक वीडियो भी सामने आई जिसमें बिहार के गया रेलवे स्टेशन पर छात्रों ने एक पैसेंजर ट्रेन के बोगी में आग लगा दी
बता दें कि इस बीच खबर आ रही है की मशहूर टीचर खान सर के नाम पर पटना में ( Khan Sir Patna FIR) एफ आई आर दर्ज की गई है खान सर के अलावा 400 से अधिक लोगों पर एफ आई आर दर्ज की गई है जिसमें कुछ टीचर शामिल है और कोचिंग संस्थान के मालिकों के नाम पर एफ आई आर दर्ज की गई है

सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल होने के बाद उन्हें हिंसा और दंगा करने की सह मिली थी , Khan Sir Patna FIR
पत्रकार नगर थाने के पास सोमवार को ही हिंसा के बाद हिरासत में लिए गए आंदोलनकारी छात्रों ने कहा सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल होने के बाद उन्हें हिंसा और दंगा करने की सह मिली थी छात्रों द्वारा दिए गए बयान के अनुसार उस वीडियो में खान सर आरआरबी और एनटीपीसी एग्जाम में हुई धांधली के कारण छात्रों को सड़क पर आंदोलन करने के लिए उकसाया गया है “हालांकि इस बयान की पुष्टि मिहि न्यूज़ नहीं करती हैं” हो रहे प्रदर्शन के बीच खान सर ने एक वीडियो जारी करके कहा था की आरआरबी ने जो कदम उठाए हैं अगर RRB ने 18 तारीख को ही ये स्टेप लिया होता जब हम लोगों ने 8 मिलियन ट्वीट करवाया था तो शायद इतना उपग्रहों नहीं होता और छात्रों ने जो आरंभ किया उसकी मैं निंदा करता हूं उन्होंने गलत किया है
लेकिन आज एक अच्छा कदम उठाया है और आरआरबी ने 16 फरवरी तक सभी छात्रों से सुझाव मांगे हैं और आरआरबी से कहा गया है कि वह अपनी रिपोर्ट 4 मार्च तक दें साथ ही उन्होंने कहा कि रेलवे को या काम पहले कर लेना चाहिए था तो शायद यह विवाद नहीं होता
#KhanSirPatnaFIR #KhanSirPatna
इसे भी पढ़े :