इंडिया : देश में सोशल मीडिया कंपनियों और सरकार के बीच आए दिन विवादों की खबरें सामने आती है कभी व्हाट्सएप की प्राइवेसी पॉलिसी तो कभी ट्विटर से जुड़े विवाद लगातार तूल पकड़ते नजर आते हैं फिलहाल ट्विटर ने दिल्ली पुलिस के एक्शन पर भारत में कंपनी के स्टाफ की सुरक्षा को लेकर चिंता जताई है लेकिन सरकार और ट्विटर के बीच चल रहे विवाद का फायदा है Koo App को मिल रहा है
क्या Koo App को देशी होने का मिला रहा है फायदा !
देशी ऐप्प Koo पर निवेशकों ने भरोसा जताया है बता दें कि कंपनी ने 200 करोड़ की फूब फंडिंग जुटा ली है वही चुनावों में अपनी पकड़ बनाने के लिए देशी ऐप्प Koo पर अचानक राजनीतिक पार्टियों की सरगर्मी तेज हो गई है दुनिया की सबसे बड़ी डेमोक्रेसी भारत में चुनाव एक पर्व की तरह होता है उसकी तैयारी काफी पहले से शुरू हो जाती है लेकिन कोरोना काल में चुनाव प्रचार ज्यादातर सोशल मीडिया साइट पर ही किया जा रहा है ऐसे में जानकारों का मानना है कि आने वाले UP विधानसभा चुनाव Twitter पर नहीं बल्कि Koo ऐप्प ही लड़ा जाएगा इस वयक्त हिन्दी और बाकी देशी भाषाओं में माइक्रो ब्लॉगिंग ऐप्प Koo का ही इस्तेमाल हो रहा है
ऐसे में उम्मीद की जा रही है कि आने वाले चुनावों में राजनेता और राजनीतिक पार्टी Koo का ही इस्तेमाल करने वाले है बता दे की माइक्रो ब्लॉगिंग के लिए देशी भाषाओं में शुरू किए गए Koo ऐप्प पर यूजर की संख्या लगातार बढ़ रही है जानकारी के मुताबिक अब तक करीब 60 लाख यूजर है जब की Twitter के देश में 17.5 मिलियन यूजर्स है। हाला की Twitter के मुकाबले Koo काफी पीछे है लेकिन देशी ऐप्प होने का फायदा लगातार koo ऐप्प को ही मिलता दिख रहा है
Koo App पर इन नेतावो और राजनीतिक पार्टी ने अपना अकाउंट बना लिया है
क्योंकि Koo देश की तमाम बड़ी राजनीतिक पार्टियों ने अपने अकाउंट बना लिए हैं ऐप्प बीजेपी के अलावा कांग्रेस पार्टी, आम आदमी पार्टी, NCP, शिवसेना, भीम आर्मी, बहुजन समाज पार्टी, समाजवादी पार्टी, और जेडीयू से जुड़े नेताओं ने भी अपना सोशल मीडिया अकाउंट बना लिया है इसके साथ ही पिछले कुछ महीनों में कांग्रेस नेता कमलनाथ, एनसीपी नेता सुप्रिया सुलह, भीम आर्मी प्रमुख चंद्रशेखर आजाद रावण , और आम आदमी पार्टी नेता संजय सिंह और राघव चड्ढा Koo App पर एक्टिव हो गए हैं उसके बाद अब संभावना जताई जा रही है कि आने वाले UP विधानसभा चुनाव में Koo App पर तापमान और बढ़ेगा।
सरकार ने सभी सोशल मीडिया कंपनी के लिए नए नियम
बता दें कि भारत सरकार ने 25 फरवरी 2021 को देश में काम कर रही सोशल मीडिया कंपनी के लिए नए नियमों की घोषणा कर दी है उसके बाद सभी सोशल मीडिया पलेटफ्रॉम को मुख्य अनुपालन अधिकारी, नोडल अधिकारी, और भारत स्थित शिकायत अधिकारी, की नियुक्ति करनी होगी ऐसे में Twitter नियमों का पालन करने के लिए तैयार हो गया है लेकिन इसके लिए कंपनी ने 3 महीने की मोहलत मांगी थी और अब Twitter और भारत सरकार के बीच लगातार घमासान बढ़ता देखने को मिल रहा है इसका सीधा फायदा इस app को हो रहा है ऐसे में अगर इसी तरह से Koo पहुंच बढ़ती रही तो बहुत जल्द यह ये देशी ऐप्प Twitter को तगड़ा कॉन्पिटिशन दे सकता है।
इसे भी पढ़े :- WhatsApp का सरकार पर पलटवार !
इसे भी पढ़े :- इस फोन ने बनाया दुनिया में बिक्री में रिकॉर्ड