पाकिस्तान द्वारा कुल 5601 बार LoC Cease Fire का उल्लंघन! Violation
पाकिस्तान द्वारा कुल 5601 बार LoC Cease Fire का उल्लंघन! Violation
Advertisement

Loc Ceasefire Violation : PIB के द्वारा 20 दिसंबर को रिलीज़ किए गए एक आर्टिकल के अनुसार 30 नवंबर 2019 से 29 नवंबर 2021 के दौरान जम्मू और कश्मीर में भारतीय सेना के संचालन नियंत्रण के तहत LOC (Line Of Control) रेखा पर संघर्ष विराम उल्लंघन (Ceasefire Violation) के कुल 5,601 मामले दर्ज किए गए है । अग्रिम चौकियों पर तैनात भारतीय सैनिकों को कार्यवाही करने की पूरी स्वतंत्रता प्राप्त है पाकिस्तान Loc Ceasefire Violation के जवाब में। भारतीय सेना द्वारा जवाबी कार्रवाई के दौरान पाकिस्तानी चौकियों पर तैनात सिपाहियों को काफी नुकसान हुआ है।

इसे भी पढ़े:चीफ ऑफ़ डिफेन्स स्टाफ (CDS) Bipin Rawat हेलीकाप्टर दुर्घटना में हुई मौत !

Advertisement

"पाकिस्तान

PIB के प्रकाशित रिपोर्ट (published report) में यह भी स्पस्ट किया गया है की यह जानकारी रक्षा राज्य मंत्री, पर्यटन राज्य मंत्री (Secretary of State for Defence) श्री अजय भट्ट द्वारा राज्य सभा में डॉ अनिल अग्रवाल के किये गए सवालो के जबाब में दिया गया था

Loc Ceasefire Violation क्या है?   

दरअसल लाइन ऑफ कंट्रोल (Line of Control)1972 में इंडिया और पाकिस्तान जंग खत्म होने के बाद शिमला समझौते के दौरान बनाई गई थी। इस लाइन ऑफ कंट्रोल (Line of Control) को उत्तरी बिंदु को हम NJ9842 के नाम से भी जानते हैं। शिमला समझौते के अनुसार लाइन ऑफ कंट्रोल (Line of Control) के नियमों का पालन दोनों देश यानी इंडिया और पाकिस्तान करेंगे पर पाकिस्तान समय-समय पर इस समझौते का उल्लंघन करता रहता है। जिसका मुंह तोड़ जवाब हमारे भारतीय सेना पाकिस्तान के सैनिकों को देते रहते हैं। लेकिन पाकिस्तान बार-बार मुंह की खाने के बाद भी एलओसी क्रॉस फायरिंग (Loc Ceasefire) का उल्लंघन करते रहता है। 

इसे भी पढ़े: 21 साल बाद Miss Universe ख़िताब Harnaaz Sandhu लेकर आयी भारत !

"पाकिस्तान

प्रेस इनफार्मेशन ब्यूरो (PIB) के एक रिपोर्ट के अनुसार 30 नवंबर 2019 से 29 नवंबर 2021 कुल 5601 बार पाकिस्तान ने Loc Ceasefire Violation किया है। हालांकि भारतीय सैनिक को पूरी तरह से छूट दी गई है ताकि पाकिस्तान द्वारा की गई फायरिंग का मुंहतोड़ जवाब दिया जा सके और हमारे देश के वीर जवान पाकिस्तान के सैनिकों को जवाब देने में कोई कसर नहीं छोड़ते हैं लेकिन पाकिस्तान के सैनिक और पाकिस्तानी सरकार है जो इतनी बेज्जती होने के बाद भी सुधरने का नाम नहीं ले रहे हैं

इसी तरह के देश विदेशो के खबरों के लिए बने रहिये Mihi News पर। नज़र सब पर खबर आप तक !!

इसे भी पढ़े:गोपालगंज जिले के कटेया प्रखंड के ASI नशे की हालत में…

इसे भी पढ़े:E-SHRAM CARD क्या है? क्या है इ-श्रम कार्ड के फायदे!

Advertisement
मेरा नाम समीर कुमार है और मैं मिही न्यूज में आर्टिकल लेखक हूं मुझे उम्मीद है कि आपको मेरा यह लेख पसंद आया होगा । मेरे लेख के संबंध में आपके पास कोई सुझाव या शिकायत हो तो आप हमें कमेंट बॉक्स में लिख सकते हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here