LPG Cylinder Price Down : महंगाई से आम लोगों की जिंदगी बेहाल है बीते दिनों सरकार ने पेट्रोल और डीजल के दाम को कम करके आम लोगों को महंगाई से राहत देने का प्रयास किया गया और अब सरकार ने एक बार फिर लोगों को घरेलू एलपीजी सिलेंडर के दाम कम (LPG Cylinder Price Down) करके राहत दी है। जी हां एलपीजी सिलेंडर के नए रेट जारी हो गए हैं पेट्रोलियम कंपनी इंडियन ऑयल ने कमर्शियल सिलेंडर के रेट में कटौती किया है अब 1 जून 2022 आज से इंडियन के कमर्शियल सिलेंडर 135 रुपए सस्ते दर (LPG Cylinder Price Down) पर मिलेंगे।
घरेलू LPG Cylinder 14.2 किलो वाले Price Down नहीं किये गए है !
तेल कंपनियों की तरफ से जो नए रेट जारी किए गए हैं उनमें घरेलू सिलेंडर 14.2 किलो वाले एलपीजी सिलेंडर के दामों में कोई कमी (LPG Cylinder Price Down) नहीं की गई है फिलहाल 14.2 किलो वाले घरेलू सिलेंडर के दाम में ना इजाफा किया गया है और ना ही कमी की गई है फिलहाल घरेलू सिलेंडर 19 मई वाले रेट पर ही मिल रहा है।
हालांकि जिस प्रकार से पिछले दिनों पेट्रोल और डीजल के दामों में कमी की गई थी इसको देखते हुए लोगों को ऐसा लग रहा था कि शायद सरकार एलपीजी सिलेंडर के दामों में भी कमी कर सकती है। लेकिन शायद सरकार एलपीजी सिलेंडर के दामों में जनता को राहत देने के मूड में नहीं है।
1 जून से इस रेट पर मिलेगी एलपीजी कमर्शियल सिलेंडर
1 जून 2022 यानी आज से 19 किलो वाले सिलेंडर पर ₹135 तक की राहत तेल कंपनियों द्वारा दी गई है वही अब 19 किलो वाले सिलेंडर दिल्ली में 2354 रुपए की जगह 2219, कोलकाता में 2454 की जगह 2322 रुपए, मुंबई 2306 रुपए कि जगह 2171.50, और चेन्नई में 2507 रुपए की जगह 2373 रुपए में कमर्शियल सिलेंडर मिलेगा।
इसे भी पढ़े :
- Bollywood Singer KK death: सिंगर KK का शो के दौरान कोलकाता में निधन!
- Sidhu Moose Wala death : सिद्धू मूसे वाला को किसने मारा !