इंडिया : चैसर के विसाद साथ दुनिया के सबसे बड़े महाकाव्य महाभारत का सबसे बड़ा टर्निंग प्वाइंट रहा पांडव मामा शकुनि के खेल में हार जाते हैं चौसा विसाद से शुरू हुई लड़ाई कुरुक्षेत्र में तब्दील हो जाती है महाकाव्य में ऐसे जुआ का नाम दिया गया महाभारत कहती है कि ये खेल किस्मत का नहीं बल्कि शकुनि के कौशल का था आज 21वीं सदी में चैसर Ludo के रूप में खड़ा है तख्ती में गोटी और पैसे का खेल अब Gaming Sites और App तक पहुंच गया है लेकिन सवाल वही लूडो का यह खेल किस्मत का है या कौशल का अब ये मामला मुंबई हाईकोर्ट पहुंचा है
महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना के केशव मुले की ओर से याचिका दाखिल की गई है Ludo को कौशल नहीं किस्मत का खेल घोषित किया जाए याचिका के मुताबिक Ludo का खेल उसके पास आने वाले अंक ऊपर निर्भर करता है इस तरह से देखा जाए तो Ludo कौशल नहीं किस्मत का खेल है इस खेल में लोग कुछ दाव पर लगाते हैं तो यह जुए का रूप ले लेता है याचिका करता के मुताबिक ऑनलाइन पॉपुलर हो रहे Ludo के इस गेम में लोग जम कर पैसा लगा रहे है जी की एक तरह से जुआ है और ये Gambling प्रतिबधक कानून धारा 3,4,5 के तहत आता है इस लिए ऐप्प से जुड़े प्रबधन से जुड़े लोगो के खिलाफ करवाई होनी चाहिए।
इस Ludo Game को 4 लोग 5 -5 रुपये दाव लगा कर खेलते है
याचिका में Gaming Site का हवाला देते हुवे कहा गया की इस Game को 4 लोग 5 -5 रुपये दाव लगा कर खेलते है जितने वाले को 17 रुपये मिलते है जब की ऐप्प चलने वाले को 3 रुपये मिलते है Ludo Gaming App पर लोग पैसे को दाव पर लगा कर खेल रहे है जो जुआ के कटेगरी में आता है इस मामले में बम्बई HC ने राज्य सकार को नोटिस जारी किया याचिका पर 22 जून 2021 को सुनवाई रखी गई है बेन्च के सामने ये याचिका सुनवाई के लिए आई इस दौरान कोर्ट ने सवाल किया की इस याचिका पर तत्काल सुनवाई की क्या जरुरत है
निचली अदालत ने Ludo को कैशल का खेल माना था
इस पर याचिका करता ने वकील से कहा की Ludo के नाम पर जुआ सामजिक बुराई का रूप लेता जा रहा है युवा इस ओर अधिक आकर्षित होता जा रहा है इस लिए इस पर कोर्ट का तत्काल हस्तछेप की जरुरत है इस बारे में केशव मुले ने BP रोड पुलिस स्टेशन में शिकायत की थी लेकिन पोलिस ने कोई एक्शन नहीं लिया इस के बाद याचिका करता ने मजिस्ट्रेट कोर्ट में निजी शिकायत की थी निचली अदालत ने Ludo को कैशल का खेल माना है और FIR दर्ज करने का आदेश नहीं दिया
अब मामला HC में है जिस में राज्य सरकारो से भी जबाब मांगा है क्या Ludo के नाम पर देश में युवाओं को जुवे का लत लगाया जा रहा है
इसे भी पढ़े :- Juhi Chawla : 5G पर फंस गई, कोर्ट ने लगाया 20 लाख का जुर्माना !
इसे भी पढ़े :- 5G के खिलाफ Juhi Chawla, SC क्यों पहुंची, क्या है चिंता?