NTPC ग्रुप D रिजेक्टेड अभ्यर्थियों के मॉडिफिकेशन डेट्स हुए जारी !
NTPC ग्रुप D रिजेक्टेड अभ्यर्थियों के मॉडिफिकेशन डेट्स हुए जारी !
Advertisement

NTPC ग्रुप D के रिजेक्टेड आवेदनों के लिए रेलवे रिक्रूटमेंट बोर्ड ने आख़िरकार मॉडिफिकेशन डेट को रिलीज़ कर दिया है जिससे अभ्यर्थी अपने अपडेटेड स्कैन्ड फोटो (Scanned Photo) और सिग्नेचर (Signature) को पुनः अपलोड कर पाएंगे। मॉडिफिकेशन का इंटिमेशन रेलवे रिक्रूटमेंट बोर्ड ने अपने ऑफिसियल वेबसाइट पर 26 नवंबर को रिलीज़ नोटिस में दे दिया था।

जिसके अनुसार RRB जल्द ही डेट्स रिलीज़ करेगी जिसके लिए अभ्यर्थियों को स्कैन्ड फोटो (Scanned Photo) और सिग्नेचर (Signature) के साथ तैयार रहने को कहा गया था। रेलवे रिक्रूटमेंट बोर्ड (RRB) के नोटिस के अनुसार 15 दिसंबर 2021 से मॉडिफिकेशन का लिंक लाइव कर दिया जायेगा। जिसके मदद से अभ्यर्थी अपना फोटो व सिग्नेचर वापस अपलोड कर पाएंगे।

Advertisement

इसे भी पढ़े: NTPC रिजल्ट CBT-II डेट (CBT-2 CEN-01/2019 हुआ निर्धारित

 

क्या है मुख्य बातें NTPC ग्रुप D के नोटिस में जिसे अभ्यर्थियों को ध्यान देना आवश्यक है !

रेलवे रिक्रूटमेंट बोर्ड (RRB) के अपडेटेड NTPC ग्रुप D के नोटिस के अनुसार रेलवे बोर्ड उन अभ्यर्थियों को एक व अंतिम मौका दे रही है। जिनका फोटो या सिग्नेचर के वजह से आवेदन रद्द कर दिया गया था।

  • रेलवे बोर्ड के ऑफिसियल वेबसाइट पर 15 दिसंबर 2021 से मॉडिफिकेशन लिंक को लाइव कर दिया जायेगा। इसका फायदा उठा अभ्यर्थी अपना फ्रेश फोटो या सिग्नेचर अपलोड कर पाएंगे।
  • दूसरा सभी अभ्यर्थी अपना रजिस्ट्रेशन संख्या डाल  कर पुनः से जाँच कर जान पाएंगे की उनकी आवेदन को स्वीकृत किया गया है या रिजेक्ट किया गया है।
  • तीसरे में यह बताया गया है की अभ्यर्थी अपना स्कैन्ड फोटो और सिग्नेचर तैयार रखे CEN NO RRC-01/2019 के अनुसार।

इसे भी पढ़े:OMICRON CORONA VIRUS VARIANT दिल्ली के एयरपोर्ट्स पर बढ़ा दी है…

  • जिनका एप्लीकेशन पहले से स्वीकृत है उन्हें अपने आवेदन में इस मॉडिफिकेशन लिंक के द्वारा कोई बदलाव नहीं करनी है।
  • उन फ्रॉड से सतर्क रहे जो यह वादा करते है की वे आपकी नौकरी करवा देंगे किसी गलत या इललीगल तरीके से। RRB की सारी परीक्षाएं कंप्यूटराइज्ड है जिसमे सेलेक्शन सिर्फ मेरिट पर ही होगी।
  • आवेदनकर्ताओं से निवेदन है की किसी भी जानकारी के लिए आप रेलवे रिक्रूटमेंट बोर्ड की ऑफिसियल वेबसाइट पर विजिट करे। ताकि गलत जानकारियों से गुमराह होने से बच सके।

 

NTPC ग्रुप D रिजेक्टेड CEN RRC 01/2019 अभ्यर्थियों के मॉडिफिकेशन डेट्स हुए जारी !
NTPC ग्रुप D रिजेक्टेड CEN RRC 01/2019 अभ्यर्थियों के मॉडिफिकेशन डेट्स हुए जारी !

इसी तरह के देश विदेशो के खबरों के लिए बने रहिये Mihi News पर। नज़र सब पर खबर आप तक !!

इसे भी पढ़े:Viral Fever Symptoms : कैसे बचाए अपने परिवार को Viral Fever…

इसे भी पढ़े:E-SHRAM CARD क्या है? क्या है इ-श्रम कार्ड के फायदे!

 

 

Advertisement
मेरा नाम समीर कुमार है और मैं मिही न्यूज में आर्टिकल लेखक हूं मुझे उम्मीद है कि आपको मेरा यह लेख पसंद आया होगा । मेरे लेख के संबंध में आपके पास कोई सुझाव या शिकायत हो तो आप हमें कमेंट बॉक्स में लिख सकते हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here