NTPC Recruitment 2021 में निकली भर्ती, सिर्फ इंटरव्यू से पा सकते हैं नौकरी
NTPC Recruitment 2021 में निकली भर्ती, सिर्फ इंटरव्यू से पा सकते हैं नौकरी
Advertisement

NTPC Recruitment 2021: क्या आप ने भी इंजीनियरिंग की पढ़ाई की है क्या आप भी नौकरी न मिलने से परेशान है क्या आप भी नौकरी की तलाश में इधर-उधर भटक रहे तो अब हमारे रहते फिक्र नॉट क्योंकि मैं ले कर आई हूं आपके लिए अच्छी खबर नेशनल थर्मल पावर कॉरपोरेशन (NTPC) में एक्सोटीवे (Executive) के पदों पर वैकेंसी (Recruitment) निकली है अगर आपने इंजीनियरिंग की पढ़ाई की है तो आप को भी (NTPC) में सरकारी नौकरी मिल सकती है 

NTPC Recruitment 2021 में किन पदों पर है Recruitment और कब तक कर सकते है अप्लाई !

यह भर्ती हाइड्रो एक्सक्यूटिव के पदों के लिए है इस के लिए ऑनलाइन आवेदन शुरू हो चुकी है इन पदों के लिए आवेदन करने की लास्ट डेट (Last Date) 30 नवंबर 2021 तक है। इस के बाद कोई भी फॉर्म सुइकर नहीं किया जाये गा 

Advertisement

NTPC के लिए क्या चाहिए योग्यता !

मेकैनिकल इंजीनियरिंग या सिविल इंजीनियरिंग में BA या BTech डिग्री प्राप्त कर चुके उमीदवार इस नैकरी के लिए अप्लाई कर सकते है काम से काम 60% अंक होने चाहिए पढाई पूरी होने के बाद एक साल का अनुभव भी माँगा जा रहा है आवेदनकर्ता की अधिकतम 35 साल तक निर्धारित की गई है आरक्षण प्राप्त लोगो के लिए इस में छूट या लाभ भी दिया जाये गा

NTPC के लिए Apply कैसे करे 

अप्लाई करता यानि जो व्यक्ति इस नैकरी के लिए अप्लाई करना चाहते है वो NTPC की आधिकारिक वेबसाइट Careers.ntpc.co.in पर जा कर आवेदन कर सकते है अवदान की अंतिम तारीख 30 नवंबर 2021 है बता दे की इस के लिए आप से किसी भी प्रकार की परीक्षा नहीं ली जाये गी इंटरव्यू (interview) के आधार पर ही उमीदवारो को चुना जाये गा 

आबेदन शुल्क कितना लगेगा  

तो हम आप को बतादे की General और OBC वर्ग के उमीदवारो के लिए आवेदन शुल्क 300 रुपये है SCST और दिब्यांग उमीदवारो के लिए आवेदन शुल्क नहीं लगे गा General और OBC वर्ग के उमीदवारो आवेदन शुल्क नेटबैंकिंग, क्रेडिट कार्ड, डेबिट कार्ड, या बैंक चलन के जरिये आवेदन शुल्क भर सकते है

अब जरुरी बात पाय सकेल क्या होगा बतादे की जिन लोगो को चयनित किया जाये गा उनका पाय सकेल 60 हजार रुपये और अन्य भाते के साथ पूरी सैलरी दी जाये गी।  तो अब देर किस बात की है मैका भी है और योग्यता भी है तो अभी अप्लाई करे

 

 

 

इसे भी पढ़े: Corona काल में Work from home वाले रहे सावधान, ज्यादा काम करते से हो सकता है नुकसान

Advertisement
हेलो दोस्तों मेरा नाम स्वाति कुमारी है। मैं मिही न्यूज में जूनियर आर्टिकल राइटर हूं मुझे उम्मीद है कि आपको मेरा यह लेख पसंद आया होगा । मेरे लेख के संबंध में आपके पास कोई सुझाव या शिकायत हो तो आप हमें कमेंट बॉक्स में लिख सकते हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here