Patna Police Viral Video में दिखने वाला शख्स कौन है !
Advertisement

Patna Police Viral Video: एक वीडियो काफी तेजी से वाइरल हो रहा है वीडियो में साफ दिख रहा की पटना ट्रैफिक पोलिस एक बाइक वाले शख्स को काफी गली दे रहा है और उस शख्स के कॉलर को भी पाकर कर गाली दे रहा है इस पर युवक ने भी पटना पुलिस के अधिकारी को गाली नहीं देने की गुहार लगा रहा है पर पुलिस अधिकारी पूरी तरह से सिंघम का रूप ले चुके थे वो युवक की एक भी बात सुनाने को तयार नहीं थे

कौन है Patna Police के साथ Viral Video में दिखने वाला युवक  

क्या आप जानते है की Patna Police के इस Viral Video वीडियो में पुलिस अधिकारी जिसे गाली दे रहे थे वो कौन है दरअसर उस व्यक्ति का नाम संतान चौधरी (Santan Chaudhary) है और ये एक यूटूबेर है यूट्यूब पर इनका BikesWay नाम से एक यूट्यूब चैनल है और इनके इस समय 3.63 लाख सब्सक्राइबर्स है

Advertisement

संतान चौधरी और पटना पुलिस अधिकारी के बिच का क्या था पूरा मामला !

संतान चौधरी जब अपनी बाइक से पटना के सड़क पर निकले तो पटना ट्रैफिक पुलिस के एक सब-इंस्पेक्टर ने वाहन चकिंग के नाम पर उन्हें रोका और किसी कारण उन दोनों के बिच कहा-सुनी हो गई इतने बात पर ट्रैफिक पुलिस के सब-इंस्पेक्टर ने संतान चौधरी को गाली गलौज करने लगे यहाँ तक की युवक के कॉलर भी पकड़ लिया और मरने की धमकी देने भी देने लगे

अब सवाल ये है की क्या पटना पुलिस प्रशासन से आम पब्लिक को अपने बारे में गलत हो रही करवाई के बारे में पूछने का भी अधिकार नहीं है पटना पुलिस के सब-इंस्पेक्टर साहब वीडियो में बोलते हुवे नजर आ रहे थे की वो आप पब्लिक से परेशान है पर क्या सही में पटना पुलिस आम पब्लिक से परेशान है और इतने परेशान है की उनको माँ बहन की गाली गलौज करना पड़ रहा है 12 अक्टूबर 2021 को संतान चौधरी पटना संग्रहालय (Patna Museum) के पास प्रोटेस्ट भी किया था

इसे भी पढ़े: आर्यन खान की बेल याचिका खारिज, गए जेल!

इसे भी पढ़े: Diesel Petrol Price Hike की जो वजह पेट्रोलियम राज्य मंत्री ने बताई, दिमाग चकरा देगी!

Advertisement
हेलो दोस्तों मेरा नाम स्वाति कुमारी है। मैं मिही न्यूज में जूनियर आर्टिकल राइटर हूं मुझे उम्मीद है कि आपको मेरा यह लेख पसंद आया होगा । मेरे लेख के संबंध में आपके पास कोई सुझाव या शिकायत हो तो आप हमें कमेंट बॉक्स में लिख सकते हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here