उत्तर प्रदेश : कानपुर के इत्र कारोबारी पीयूष जैन (Piyush Jain) के घर पर आईटी की रेट में 170 करोड़ से अधिक कैश बरामद किए गए हैं और 170 करोड़ में सिर्फ 500 के नोट बरामद किए गए हैं जब भारत के इतिहास में पहला रेड है जहां पर इतनी अधिक मात्रा में कैश बरामद की गई है जीएसटी और आईटी की टीम (Kanpur IT Raid) ने मिलकर इस छापेमारी को अंजाम दिया है पीयूष जैन (Piyush Jain Business) के दो घर है और उनके दोनों घर में आईटी और जीएसटी टीम की छापेमारी की गई है
बता दे कि कैश इतने ज्यादा थे की आईटी टीम को 8 नोट गिनने वाली मशीन के माध्यम से सारे नोटों की गिनती करनी पड़ी हालांकि पीयूष जैन (Piyush Jain) की अभी गिरफ्तारी नहीं हो पाई है लेकिन पुलिस उन्हें जल्द ही गिरफ्तार कर लेगी सीजीएसटी (CDST) की धारा 67 के तहत यह कार्रवाई की गई है

Piyush Jain बिजनेस से जुड़े सभी पार्टनर से भी पूछ ताछ जारी !
हालांकि अभी भी (Piyush Jain Business) उनके बेटे से पूछताछ की जा रही है और उनके बिजनेस से जुड़े सभी पार्टनर पर शिकंजा कसने की तैयारी हो रही है ताकि यह पता लगाया जा सके कि इस में कौन-कौन शामिल है जीएसटी और आईटी की टीम यह पता लगाने में जुटी हुई है इतना सारा पैसा सिर्फ पीयूष जैन का था या पीयूष जैन ने किसी और का पैसा लेकर अपने घर में छुपा रखा था
बता दें कि पीयूष घर पर दो टीमों की छापेमारी चल रही थी जीएसटी और आईटी टीम की पीयूष जैन पर जीएसटी के टैक्स चोरी और इनकम टैक्स की टैक्स चोरी का आरोप है जैन इन्हें फर्जी बिल बनाकर इस टैक्स चोरी को अंजाम दिया है
इसे भी पढ़े :
- Card Tokenization की Date RBI ने छह महीने के लिए बढ़ा दी है
- भारतीय हॉकी कप्तान Manpreet Singh बने पिता इंस्टाग्राम पर शेयर की तस्वीर