Prateek Yadav कौन है प्रतीक यादव Wikipedia, Car, wife, Gym !
Prateek Yadav कौन है प्रतीक यादव Wikipedia, Car, wife, Gym !
Advertisement

Prateek Yadav : प्रतीक यादव की राजनीति में ज्यादा दिलचस्पी नहीं है और कम ही देखा गया है कि अखिलेश और प्रतीक साथ में नजर भी आए लेकिन अपनी लाइफ स्टाइल और फिटनेस को लेकर प्रतीक यादव काफी चर्चा में रहते हैं खासतौर पर सोशल मीडिया पर तो वो एक सेलिब्रिटी की तरह फेमस है प्रतीक यादव मुलायम सिंह यादव की दूसरी पत्नी साधना यादव के बेटे हैं जन्म 7 जुलाई 1988 को हुआ था प्रतीक यादव कि शुरुआती पढ़ाई सिटी मोंटेसरी स्कूल में हुई थी इसके बाद उन्होंने लखनऊ विश्वविद्यालय से बीकॉम की पढ़ाई की आगे की पढ़ाई के लिए यूनिवर्सिटी लंदन पहुंचे जहां से एमबीए की पढ़ाई की थी नजर आते हैं

Prateek Yadav की पत्नी Aparna Yadav के बारे में !

भले ही प्रतीक राजनीतिक मंच से काफी दूर नजर आते हैं लेकिन उनकी पत्नी अपर्णा यादव काफी सुर्खियों में रहती है शुरुआत से ही वह एक एनजीओ के माध्यम से सोशल वर्क के काम किया करती थी और वह जल्द ही वह राजनीति में भी आकर अपने 2011 में Aparna Yadav और Prateek Yadav की शादी हुई थी उनकी एक बेटी भी है

Advertisement

Prateek Yadav Zim Pic

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Prateek Yadav (@iamprateekyadav)

प्रतीक यादव क्या काम करते है। 

जहा तक रही प्रतीक यादव की कमाई की बात तो Prateek Yadav लखनऊ में एक जिम चलते है (prateek yadav gym) साथ ही प्रतीक बॉडी बिल्डिंग का शौक रखते है 2012 में हुए फेमस बॉडी बिल्डिंग प्रतियोगिता में ख़िताब भी जीता था इसके साथ ही वह नोएडा में रियल एस्टेट का कारोबार भी संभालते हैं प्रतीक के पास करोड़ों की संपत्ति बताई जाती है हलाकि प्रदीप यादव और अखिलेश यादव के बीच संबंध कैसे हैं उसको लेकर बहुत ज्यादा चर्चा है सामने नहीं आती किसी भी कार्यक्रम में वह साथ नहीं नजर आते लेकिन प्रदीप के शौक काम नहीं है उनके पास 5 करोड़ से ज्यादा कीमत वाली लैंबॉर्गिनी कार है बताया जाता है कि इस कीमत की कार पूरे उत्तर प्रदेश में किसी के पास नहीं है

Prateek Yadav Car
Prateek Yadav Car

सोशल मीडिया पर भी प्रति काफी एक्टिव रहते हैं इंस्टाग्राम पर उनके ढाई लाख से ज्यादा फॉलोअर है वह अक्सर अपनी बॉडी बिल्डिंग और एक्सरसाइज करते हुए फोटोस और लग्जरी लाइफ़स्टाइल की तस्वीरें शेयर करते रहते हैं अब जिस तरीके से अपना यादव यूपी विधानसभा चुनाव से पहले बीजेपी में शामिल हुई है प्रतीक यादव भी सुर्खियों में आ गए हैं

प्रतीक यादव Biography

Name Prateek Yadav
wife Aparna Yadav
Car name Lamborghini
Date of Birth 7 July 1988
Instagram @iamprateekyadav
Hobby body building
Mother’s name Sadhna Yadav
Father’s name Mulayam Singh Yadav
Children 1
Brother Akhilesh Yadav (Step brother)

 

 

इसे भी पढ़े :

Advertisement

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here