Raftaar Komal Vohra Divorce रैपर रफ्तार अपनी पत्नी से ले रहे हैं तलाक
Raftaar Komal Vohra Divorce रैपर रफ्तार अपनी पत्नी से ले रहे हैं तलाक
Advertisement

Raftaar Komal Vohra Divorce : मशहूर रैपर रफ्तार इन दिनों अपने तलाक  को लेकर चर्चा में बने हुए हैं जी हां बिल्कुल सही  सुन रहे हैं रैपर रफ्तार अपनी पत्नी कोमल बोहरा (Komal Vohra) से तलाक ले रहे हैं। कोमल बोहरा और रफ्तार अपने कॉमन फ्रेंड के जरिए मिले थे  एक दूसरे को प्यार हुआ और फाइनली दोनों ने शादी कर ली और दुर्भाग्य की बात है कि इन दोनों जोड़ों की शादी लंबे समय तक नहीं चल पाई सूत्रों की माने तो रफ्तार और उनकी पत्नी कोमल वर्ष 2020 में ही तलाक (Raftaar Komal Vohra Divorce) के लिए अर्जी लगा दी थी। 

कमल बोहरा के बारे में कुछ रोचक जानकारी _ Raftaar Komal Vohra Divorce

कोमल बोहरा पेशे से इंटीरियर डिजाइनर है। कोमल 29 साल की हैं और इनका जन्म नई दिल्ली में हुआ है। कोमल के दो भाई हैं करण और कुणाल बोहरा जो टीवी कलाकार हैं। कोमल मुंबई स्थित एक इंटीरियर डिजाइन स्टूडियो ‘प्रोजेटो’ में सह-संस्थापक और इंटीरियर डिजाइनर हैं। कोमल को जानवरों को पालना काफी पसंद है और कोमल के पास एक कुत्ता भी है जिसे वह बहुत प्यार करती हैं। 

Advertisement
Raftaar Komal Vohra Divorce रैपर रफ्तार अपनी पत्नी से ले रहे हैं तलाक
Raftaar Komal Vohra Divorce रैपर रफ्तार अपनी पत्नी से ले रहे हैं तलाक

कोमल फिटनेस पर काफी ध्यान देती हैं और उन्हें फिट रहना काफी पसंद है हालांकि कोमल अपने खाली समय में यात्रा करना भी काफी पसंद करती हैं। कोमल भारतीय अध्यात्म में भी विश्वास रखती हैं और उन्होंने अपने शरीर पर एक टैटू भी बनवाया है जो गुरुजी के नाम समर्पित हैं। 

 

इसे भी पढ़े :

Advertisement
मेरा नाम समीर कुमार है और मैं मिही न्यूज में आर्टिकल लेखक हूं मुझे उम्मीद है कि आपको मेरा यह लेख पसंद आया होगा । मेरे लेख के संबंध में आपके पास कोई सुझाव या शिकायत हो तो आप हमें कमेंट बॉक्स में लिख सकते हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here