बिहार _ Katihar : बिहार आजकल मानो तो बिहार में अच्छी खबर सुनने को मिल ही नहीं रही है हर न्यूज़ चैनल और न्यूज़ पोर्टल पर देखने को सिर्फ यही मिलता है कि बिहार के इस नेता ने शादी कर लिया या यह दो भोजपुरी अभिनेता आपस में लड़ रहे हैं पर इसी बीच एक बहुत अच्छी खबर आई है बिहार के कटिहार (Katihar) जिले की एक फिल्म राम हाफिज (Ram Hafiz ) फिल्म का चयन लंदन फिल्म फेस्टिवल (London film festival) में हो गई है यह फिल्म सन 1971 में बांग्लादेश और पाकिस्तान के विभाजन पर बनी हुई है
Ram Hafiz यह फिल्म इस कहानी पर आधारित है

राम हाफिज फिल्म का ट्रेलर 16 अक्टूबर 2021 को रिलीज किया गया है इस फिल्म में सन 1971 की बांग्लादेश और पाकिस्तान के विभाजन के बारे में दिखाया गया है इस फिल्म की शूटिंग पिछले लॉकडाउन में बिहार के कटिहार (Katihar) में ही हुई थी यह फिल्म बनने के बाद कई जगह पर इसे भेजा गया ताकि इस फिल्म का प्रीमियर हो सके लेकिन संजोग की बात यह है किस फिल्म का चुनाव लंदन फिल्म फेस्टिवल में हुआ है
इस फिल्म को 20 दिसंबर को लंदन फिल्म फेस्टिवल में दिखाया जाएगा और लंदन फिल्म फेस्टिवल में सभी फिल्म दिखाए जाने वाले लिस्ट में से पहले नंबर पर राम हाफिज फिल्में (Ram Hafiz) यानि इस फिल्म को पहले नंबर पर दिखाया जाएगा उसके बाद बाकी के फिल्म दिखाए जाएंगे यह बिहार के लिए गर्व की बात है
इस फिल्म में कौन-कौन से एक्टर हैं
आपको बता दें कि यह फिल्म कोई बड़ी बजट की फिल्म नहीं है यह एक लघु फिल्म है जोकि केवल 22 मिनट की फिल्म है इस फिल्म को बनाया है रोहित रंजन ने दरअसल रोहित रंजन बिहार के कटिहार (Katihar) में लॉकडाउन के समय में घूमने आए थे वहां पर उन्होंने कटिहार के रंगमंच के कलाकारों को देखा और उन्हें लगा इन लोगों के साथ एक फिल्में बनानी चाहिए
इस फिल्म के कलाकार आलोक कुमार बताते हैं इस फिल्म का चुनाव लंदन फिल्म फेस्टिवल में होने के बाद मुंबई में भी इसका चयन किया गया है यानी इस फिल्म को मुंबई में भी दिखाया जाएगा आलोक कुमार बताते हैं कि मुझे बहुत खुशी है कि कटिहार (Katihar) से यह पहली फिल्म है जो लंदन फिल्म जिसका लंदन फिल्म फेस्टिवल में चयन हुआ है साथ ही उन्होंने यह भी जानकारी दी कि यह फिल्म की कहानी केवल दो कलाकारों के ऊपर है पहले हैं आलोक कुमार और दूसरे रितेश रंजन हैं
#LondonFilmFestival #katiharnews #biharnews
इसे भी पढ़ें : Pawan Singh Khesari Lal Yadav आखिर क्यों ढोंग कर रहे है !