Rapido Bike Taxi ज्वाइन कैसे करें और कितनी होती है Earning !

26
19702
Rapido Bike ज्वाइन कैसे करें और कितनी होती है Earning !
Rapido Bike ज्वाइन कैसे करें और कितनी होती है Earning !

Rapido Bike Job Apply Online: आज के समय में मैक्सिमम लोगों के पास अपनी या अपने पिताजी की बाइक तो जरूर होती ही है आज हम इसी विषय पर बात करेंगे कि कैसे आप Rapido Bike से जुड़कर पार्ट टाइम (Rapido Jobs Part Time) में अपने पॉकेट खर्चे को निकाल सकते हैं और साथ में यह भी जानेंगे कि आप लगभग कितना अर्निंग (Earning , rapido bike taxi salary) कर सकते हैं

रैपीडो कंपनी 2015 में मार्केट में आई थी रैपीडो का बिजनेस मॉडल था की बाइक के जरिए और व्यक्ति को ट्रांसपोर्टेशन की सुविधा दी जाए इसके लिए रैपीडो ने एक ऐसे प्लेटफार्म बनाया जिससे बाइक स्कूटी ऑनर जोड़कर अच्छी कमाई कर सकें (rapido bike taxi salary)

Rapido Bike ज्वाइन कैसे करें और कितनी होती है Earning !
Rapido Bike ज्वाइन कैसे करें और कितनी होती है Earning !

Rapido Bike Taxi Join कैसे करे !

रैपीडो बाइक जॉइन करने के लिए आपके पास इन सारे डाक्यूमेंट्स का होना आवश्यक है

  • रैपीडो बाइक टैक्सी ज्वाइन करने के लिए सबसे पहले आपके पास एक बाइक या स्कूटी होना आवश्यक है 
  • आपके पास एक Android phone होना चाहिए। रैपीडो कैप्टन एप्लीकेशन अभी IOS Operating System के लिए उपलब्ध नहीं है। 
  • ड्राइविंग लाइसेंस (Driving License)
  • बाइक या स्कूटी का ऑनर बुक (Bike or Scooty Honor Book)
  • पॉल्यूशन सर्टिफिकेट (Pollution Certificate)
  • बाइक यह स्कूटी का इंश्योरेंस पेपर (Bike This Scooty Insurance Paper)
  • और दो हेलमेट (two helmets) होना चाहिए एक बाइक चालक (Rapido Captain ) के लिए और दूसरा कस्टमर (Rapido Customer) के लिए

इन सारी डाक्यूमेंट्स हो जाने के बाद आप एंड्राइड प्ले स्टोर से रैपीडो कैप्टन एप्लीकेशन को डाउनलोड कर ले डाउनलोड करने के बाद अपने नंबर से वहां पर रजिस्ट्रेशन कर ले एप्लीकेशन रजिस्ट्रेशन हो जाने के बाद आपसे ऊपर दिए गए सभी डाक्यूमेंट्स मांगी जाएगी जिसे आप मोबाइल से ही फोटो खींचकर अपलोड कर दे

सारे रिक्वायर्ड डॉक्युमेंट्स अपलोड हो जाने के बाद 24 घंटे के अंदर में आपका अकाउंट एक्टिवेट हो जाएगा अब आप रैपीडो कैप्टन एप्लीकेशन को ऑन करके अपना पहला राइड ले सकते हैं

अगर आपको मोबाइल एप्लीकेशन से रजिस्ट्रेशन करने में समस्या आ रही है तो आप नजदीकी रैपीडो कैप्टन ऑफिस में जाकर वहां से भी रैपीडो बाइक टैक्सी के लिए रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं

रैपीडो बाइक जॉइन करने पर महीने का कितना होगी आपकी सैलरी (rapido bike taxi salary)

रैपीडो बाइक टैक्सी अगर आप ज्वाइन करते हैं तो आपको रैपीडो की तरफ से कोई भी सैलरी (rapido bike taxi salary) मुहैया नहीं करवाई जाती है यहां पर अब जितनी राइड लेते हैं उतनी ही आपकी इनकम होती है चाहे आप इस काम को फुल टाइम करें या पार्ट टाइम एक अनुमान के मुताबिक आपकी महीने की इनकम रैपीडो बाइक टैक्सी से 15000 से लेकर ₹18000 तक हो सकती है यह इनकम आपके एरिया में मिले राइड के मुताबिक ऊपर नीचे भी हो सकता है

Rapido me bike lagane ke liye जरुरी Documents

  1. आपके पास एक Android phone होना चाहिए। रैपीडो कैप्टन एप्लीकेशन अभी IOS Operating System के लिए उपलब्ध नहीं है। 
  2. आपके पास एक bike or scooter होनी चाहिए। bike or scooter नई मॉडल की होनी चाहिए या तो फिर साल 2009 के बाद की होनी चाहिए। 
  3. आपके पास वैलिडेट ड्राइविंग लाइसेंस (Valid Driving License) आरसी बुक (RC Book) वैलिड बाइक इंश्योरेंस (Valid Bike Insurance) और पैन कार्ड (Pan Card) ये सारे जरूरी Documents होने चाहिए। 
  4. इन सभी के अलावा आपके पास दो हेलमेट (two helmets) होने चाहिए। एक Rapido Captain के लिए और दूसरा Rapido Customer के लिए।

Conclusion: रैपीडो बाइक टैक्सी को ज्वाइन कैसे करें रैपीडो बाइक टैक्सी ज्वाइन करने पर महीने में कितनी कमाई कर सकते हैं ज्वाइन करने के लिए रिक्वायर्ड डॉक्युमेंट्स क्या लगेगा इन सारी जानकारियों को हम यहां देने का प्रयास किया है इसके अलावा कोई और बिंदु छूट गई हो तो आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर लिखें आपके सवालों का हम उत्तर जरूर देंगे

और हम कोशिश करेंगे की रैपीडो बाइक टैक्सी में होने वाले हर छोटे बड़े बदलाव के बारे में आपको इसी लेख में जानकारी उपलब्ध करा सकें

 

इसे भी पढ़े :

26 COMMENTS

    • बंधु – अगर आप रैपीडो में जॉब करना चाहते हैं तो कृपया प्ले स्टोर पर जाकर रैपीडो का ऐप इंस्टॉल कर ले और वहां पर रिक्वायर्ड डॉक्युमेंट्स को अपलोड कर दें उसके बाद रैपीडो ऑफिस की तरफ से आपको कॉल आएगा और आपके अकाउंट एक्टिव हो जाएगा इसके बाद आप रैपीडो में काम करना शुरू कर सकते हैं इसके बाद भी आपको कोई असुविधा हो रही है तो आप हमें दोबारा लिख सकते हैं

    • ओला हम ज्वाइन करने का प्रोसेस सेम है आप प्ले स्टोर से ओला पार्टनर ऐप इंस्टाल करके जरूरी डॉक्युमेंट्स अपलोड कर देना है

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here