ATM withdrawal fee में RBI ने किया बदलाव
ATM withdrawal fee में RBI ने किया बदलाव
Advertisement

इंडिया : अकसर कभी-कभी आपके पास जिस बैंक का एटीएम होता है उस बैंक के अलावा दूसरे बैंक के एटीएम से आप पैसा निकाल लेते हैं अगर आप ऐसा करते हैं तो अब सावधान हो जाएं ऐसा मैं इसलिए कह रहा हूं क्योंकि भारतीय रिजर्व बैंक यानी आरबीआई ने एटीएम से कैश निकालने से लेकर बैलेंस इंक्वायरी और पिन बदलने तक लगने वाली इंटरचेंज फीस में बढ़ोतरी कर दी है यानि ATM withdrawal fee अब और महंगा हो जाये गा

आरबीआई ने यह फैसला मुख्य कार्यकारी भारतीय बैंक संघ की अध्यक्षता में जून 2019 में गठित समिति की सिफारिशों के आधार पर लिया ऐसे में अगर आप एटीएम से पैसा निकालने जा रहे हैं तो आपको नए नियमों का पता होना जरूरी है नहीं तो आपको ज्यादा शुल्क चुकाना पड़ सकता है इसके तहत बैंक ग्राहक 1 जनवरी 2022 से अगर मुफ्त निकासी या अन्य सुविधाओं की स्वीकार सीमा से ज्यादा बार लेनदेन करते हैं तो उन्हें प्रति लेनदेन ₹21 ATM withdrawal fee देने होंगे जो अभी ₹20 है अभी बैंक के ग्राहकों को अपने खुद के बैंक के एटीएम से 1 महीने में कुल 5 फ्री ट्रांजैक्शन मिलते हैं इनमें कैश निकालने से लेकर बैलेंस इंक्वायरी करना भी शामिल है

Advertisement

कब से लागु हो गए नया ATM withdrawal fee

जबकि ग्राहकों को दूसरे बैंक के एटीएम से मेट्रो शहरों में 3 और नॉन मेट्रो शहरों में 5 लेन देन की सुबिधा मिलती है शुल्क बढ़ने के बाद भी ग्राहकों को यह सुविधा मिलती रहेगी यानी आप इंजेक्शन की लिमिट खत्म होने के बाद आपको ₹21 का शुल्क देना होगा RBI ने वित्तीय लेनदेन के लिए ₹15 से ₹17 तक और सभी केंद्रों में गैर वित्तीय लेनदेन के लिए ₹5 से ₹6 तक इंटरचेंज शुल्क में वृद्धि की अनुमति दी है यह 1 अगस्त 2021 से प्रभावी होगा बैंक अपने ग्राहकों की सुविधा के लिए ATM लगाते हैं साथ ही दूसरे बैंकों के ग्राहकों को भी इस के जरिये सेवाएं दी जाती है

निर्धारित सीमा से अधिक उपयोग के एवज में बैंक शुल्क लेते हैं जिसे इंटरचेंज फी कहते हैं लेकिन ये आप के Transactions को महंगा कैसे करती है यह भी जानना होगा मान लोजिये आप अपनी लिमिट के बाद दूसरे बैंक के एटीएम से पैसा निकाला तो भले आप ₹500 निकाले या 5000 आपको ये इंटरचेंज फी देना होगा बतादे की इससे पहले इंटरचेंज फी में बालव अगस्त 2012 में किया गया था जबकि ग्राहकों को कितना शुल्क देना होगा इसके लिए आखिरी बार बदलाव अगस्त 2014 में किया गया था

 

इसे भी पढ़े :- आ गई सबसे बड़ी Good News मिली बड़ी राहत !

इसे भी पढ़े :- SBI Internet Banking और UPI सर्विस 13 जून को 4 घंटे के लिए बंद रहेगा

Advertisement
मेरा नाम समीर कुमार है और मैं मिही न्यूज में आर्टिकल लेखक हूं मुझे उम्मीद है कि आपको मेरा यह लेख पसंद आया होगा । मेरे लेख के संबंध में आपके पास कोई सुझाव या शिकायत हो तो आप हमें कमेंट बॉक्स में लिख सकते हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here