RRB NTPC Result 2021 : रेलवे रिक्रूटमेंट बोर्ड के लेटेस्ट नोटिफिकेशन NTPC रिजल्ट और CBT-II डेट डेट्स जो की जारी किया गया 05 दिसंबर 2021 को। इस नोटिस के अनुसार रेलवे रिक्रूटमेंट बोर्ड ने CENTRALISED EMPLOYMENT NOTICE (CEN-01/2019) जिसकी CBT-I की परीक्षा 7 चरण में ली गई थी। CBT -I की परीक्षा जो की हुई थी 28 दिसंबर 2020 से 31 जुलाई 2021 तक पुरे 7 चरणों में। जिसका था अभ्यर्थियों को रिजल्ट का बेसब्री से इंतज़ार।
इसे भी पढ़े:NTPC ग्रुप D रिजेक्टेड अभ्यर्थियों के मॉडिफिकेशन डेट्स हुए जारी !
क्या है RRB NTPC Result 2021 और CBT-II रेलवे रिक्रूटमेंट बोर्ड के नोटिस में !!
आखिरकार रेलवे रिक्रूटमेंट बोर्ड ने अपने नोटिस में क्लियर किया की रिजल्ट रिलीज़ होने का अनुमानित डेट जो होगा 15 जनवरी 2022 । साथ ही रेलवे रिक्रूटमेंट बोर्ड (RRB) के नोटिस के अनुसार सेकंड स्टेज कंप्यूटर बेस्ड एग्जाम (CBT-II) के लिए जो अभ्यर्थी शॉर्टलिस्टेड होंगे उनकी परीक्षा की अनुमानित तिथि होगी
इसे भी पढ़े:OMICRON CORONA VIRUS VARIANT दिल्ली के एयरपोर्ट्स पर बढ़ा दी है…
14 फ़रवरी 2022 से 18 फरवरी 2022 तक। (NTPC रिजल्ट और CBT-II डेट) ये परीक्षा की तिथि में बदलाव भी किया जा सकता है कोरोना के स्थिति को मद्देनज़र रखते हुए। रेलवे रिक्रूटमेंट बोर्ड के रिलीज़ ऑफिसियल वेबसाइट के नोटिस में बोर्ड ने ये भी दरख्वास्त की है की सभी अभ्यर्थी RRB के ऑफिसियल वेबसाइट को रेगुलरली विजिट करे ताकि किसी भी तरह की फ़र्ज़ी वेबसाइट गलत सुचना से गुमराह न कर पाए।

अधिक जानकारी के लिए आप रेलवे रिक्रूटमेंट बोर्ड के ऑफिसियल वेबसाइट को विजिट कर सकते है।
इसी तरह के देश विदेशो के खबरों के लिए बने रहिये Mihi News पर। नज़र सब पर खबर आप तक !!
इसे भी पढ़े:E-SHRAM CARD क्या है? क्या है इ-श्रम कार्ड के फायदे!
इसे भी पढ़े:NTPC RRB GRP D के रिजेक्टेड ऍप्लिकैंट्स के लिए खुसखबरी !