छत्तीसगढ़ : बचपन का प्यार भूल नहीं जाना रे, यह गाना तो आप लोगों को याद ही होगा इस गाने को गाकर मशहूर हुए Sahdev Dirdo की सड़क दुर्घटना में गंभीर चोट आई है मिली जानकारी के मुताबिक Sahdev Dirdo का एक्सीडेंट एक बाइक से हुआ है जिसमें Sahdev Dirdo को गंभीर चोट आई है Sahdev को घायल अवस्था में सुकमा के जिला अस्पताल में उपचार के लिए पहुंचाया गया जहां पर Sahdev Dirdo का हाल-चाल जानने के लिए वहां के कलेक्टर विनीत बंदनवार और एसएसपी सुनील शर्मा भी पहुंचे और डॉक्टर को उचित इलाज का निर्देश दिया।
वहीं सदैव के एक्सीडेंट की खबर सुनते ही छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने भी सुकमा के कलेक्टर को फोन करके सहदेव का इलाज बेहतर तरीके से करवाने का निर्देश दिया इसकी जानकारी सीएमओ ऑफिस (CMO) के टि्वटर हैंडल से ट्वीट करके दी गई। ट्वीट में लिखा गया कि मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल @bhupeshbaghel ने सहदेव दिर्दो की दुर्घटना की खबर पर काफी दुख जताया साथी कलेक्टर श्री विनीत नंदनवार @SukmaDist को कॉल करके सर्वोत्तम चिकित्सा इलाज एवं सहायता उपलब्ध कराने का निर्देश दिया।

कैसे हुआ Sahdev Dirdo की बाइक एक्सीडेंट
दरअसल सदैव अपने पिता के साथ मोटरसाइकिल पर सवार होकर अपने गांव की ओर जा रहे थे इसी दौरान उनके पिता जो की बाइक चला रहे थे। नियंत्रण खो बैठे और दुर्घटना होगी घटना में सहदेव दिर्दो के सिर पर गंभीर चोट आई है। जिसके बाद सहदेव को एंबुलेंस के माध्यम से जिला अस्पताल पहुंचाया गया।
बता दे सदैव दिर्दो छत्तीसगढ़ के रहने वाले हैं पांडेमिक के दौरान सदैव ने एक गाना गाया था “बचपन का प्यार भूल नहीं जाना रे’ यह गाना खूब पॉपुलर हुआ। सोशल मीडिया पर वाह रातों-रात स्टार बना दिया गए सदैव दिर्दो का यह वीडियो इतना वायरल हुआ कि छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने अपने सामने “बचपन का प्यार भूल नहीं जाना रे” इस गाने को गाने की गुजारिश की थी।
View this post on Instagram
इसे भी पढ़े :
- Kanpur IT Raid : इत्र कारोबारी पीयूष जैन गिरफ्तार आज जायेंगे कोर्ट !
- Card Tokenization की Date RBI ने छह महीने के लिए बढ़ा दी है