Happy Birthday Samantha आज पूरे 30 साल की हो चुकी है समांथा
Happy Birthday Samantha आज पूरे 30 साल की हो चुकी है समांथा
Advertisement

Happy Birthday, Samantha : साउथ एक्टर Samantha Ruth Prabhu आज उनका जन्मदिन है समांथा आज पूरे 30 साल (Happy Birthday, Samantha) की हो चुकी हैं  समांथा के जन्मदिन की बधाईयो से पूरा सोशल मीडिया भरा पड़ा है। समांथा के जन्मदिन के मौके पर उनके फैंस बहुत ज्यादा खुश और उत्साहित देख रहे हैं। गौरतलब है कि पिछले कुछ दिनों से Samantha Ruth Prabhu अपने तलाक के खबरों को लेकर सुर्खियों में बनी हुई थी। 

साउथ की इस फिल्म से समांथा रूठ प्रभु ने किया था डेब्यू -Happy Birthday, Samantha

साल 2010 में समानता के पहले फिल्म ये माया चेसवे निर्देशक गौतम मेनन द्वारा निर्मित फिल्म से उन्होंने साउथ फिल्म इंडस्ट्री में डेब्यू किया था। इस फिल्म के लिए समांथा (Samantha) को बेस्ट डेब्यूटेट एक्टर्स का फिल्म फेयर अवार्ड मिला था। अब तक वह तकरीबन 50 फिल्म कर चुकी हैं इसके अलावा समांथा पिछले वर्ष 2021 से ओटीटी प्लेटफॉर्म पर भी काम कर चुकी हैं वह मनोज बाजपेई के साथ वेब सीरीज The Family Man 2 Release मैं नजर आई थी।इस सीरीज में समानता की एक्टिंग की दर्शकों ने खूब तारीफ की थी। 

Advertisement
Happy Birthday Samantha आज पूरे 30 साल की हो चुकी है समांथा
Happy Birthday Samantha आज पूरे 30 साल की हो चुकी है समांथा

समांथा अपने नाम कई अवार्ड कर चुकी हैं

समांथा अपने एक्टिंग और काम के बलबूते अपने कैरियर को सफल बनाया है। साथ ही उन्होंने अपने नाम कई अवार्ड कर चुकी हैं जिसमें 4 फिल्म फेयर अवार्ड, दो नंदी अवार्ड, 6 दक्षिण भारतीय अंतरराष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार, और तीन फिल्म अवार्ड शामिल है

अपने तलाक को लेकर भी समानता बनी रहे सुर्खियों में

समांथा की शादी 6 अक्टूबर 2017 को नागा चैतन्य (Naga Chaitanya)  से गोवा में शादी की थी। अपने शादी के महज 4 साल बाद है समांथा रूठ प्रभु ने अपने तलाक की घोषणा 2 अक्टूबर 2021 को कर दी थी। समांथा और नागा चैतन्य वर्ष 2010 में फिल्म ये माया चेसवे मैं काम किया था इसके बाद दोनों के बीच नजदीकियां बढ़ी और इस दोनों जोड़े ने कई सालों तक रिलेशनशिप में रहने के बाद वर्ष 2017 में हैदराबाद में सगाई की और 6 अक्टूबर 2017 को शादी के बंधन में बंध गया। 

 

खाने से ज्यादा सेक्स जरूरी है

समांथा ने अपने एक इंटरव्यू में लोगों को हैरान कर दिया जब सामान थाने कहा कि उन्हें लगता है कि खाने से ज्यादा सेक्स जरूरी है  समानता के इस बयान पर उनकी खूब ट्रोलिंग हुई थी कई लोगों को उनका यह बयान पसंद नहीं आया था और कुछ लोगों ने उन्हें खूब खरी-खोटी भी सुनाई थी

हलाकि उनके फैंस उनके समर्थन में खड़े हुए दिखाई दे रहे थे और उनके फैंस का कहना था हर किसी को अपनी जिंदगी में हक है कि वह किस चीज को पसंद करता है। 

 

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Samantha (@samantharuthprabhuoffl)

 

इसे भी पढ़े :

Advertisement

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here