मधेपुरा :कोसी और सीमांचल क्षेत्र का सबसे बड़ा सरकारी अस्पताल जननायक कर्पूरी ठाकुर मेडिकल कॉलेज इस अस्पताल में फ़िलहाल कोरोना मरीजों का इलाज चल रहा है लेकिन इलाज अस्पताल प्रबंधन या डॉक्टरों के भरोसे नहीं बल्कि राम भरोसे पांच सितारा होटल जैसे इस अस्पताल की बदहाली का आलम यह है कि रविवार शाम से सोमवार की शाम तक यहां के मरीजों ने बिजली का मुँह तक नहीं देखा
डॉक्टरों J.K MISRA बताते है
बिजली की समस्या को फिलहाल दूर करने के लिए हम ने जरनेटर का स्टार्ट करवा दिया है बिजली बिभाग और LNT जो मेन्टेन्स देखती है उस को हम ने सुचना दे दी है पर उन लोगो के तरफ से कोई सुनवाई नहीं है डॉ जे.के. मिश्रा बताते है की जब से यहाँ अंधार – पानी आया है तब से बिजली नहीं आ रही है उस से पहले बिजली की कोई समस्या नहीं थी उन्होंने बताया की जहाँ तक संभव है वह तक हम जरनेटर चला रहे है जब उन से डॉ के कमी के बारे में बात की गई तो जे.के. मिश्रा बताते है की यहाँ 50% डॉ की कमी है और जो है हम उसी में काम चला रहे है
अस्पताल की बदहाली की सच्चाई बाहर आने के बाद बुधवार को कोसी प्रमंडल के कमिश्नर और राहुल महिपाल अस्पताल पहुंचे और उच्च स्तरीय बैठक की कमिश्नर ने फिलहाल यह दावा किया है कि जिन छोटी-मोटी समस्याओं को उजागर किया गया है उस पर काम किया जाएगा लेकिन कोसी प्रमंडल के कमिश्नर साहब को कौन बताया कि जन समस्याओं को वह छोटी मोटी बता रहे हैं उन समस्याओं के कारण किसी मरीज की जान भी जा सकती है
इसे भी पढ़े :- Begusarai में तालाब में डूबने से 5 बच्चों की मौत, पूरे गांव में मातम पसरा
इसे भी पढ़े :- ऑक्सीजन–दवाई पर जनता को लूटने वालों के खिलाफ योगी पुलिस का एक्शन