24 घंटे बिना बिजली चलता रहा ये 5 स्टार अस्पताल
24 घंटे बिना बिजली चलता रहा ये 5 स्टार अस्पताल , जननायक कर्पूरी ठाकुर मेडिकल कॉलेज
Advertisement

मधेपुरा :कोसी और सीमांचल क्षेत्र का सबसे बड़ा सरकारी अस्पताल जननायक कर्पूरी ठाकुर मेडिकल कॉलेज इस अस्पताल में फ़िलहाल कोरोना मरीजों का इलाज चल रहा है लेकिन इलाज अस्पताल प्रबंधन या डॉक्टरों के भरोसे नहीं बल्कि राम भरोसे पांच सितारा होटल जैसे इस अस्पताल की बदहाली का आलम यह है कि रविवार शाम से सोमवार की शाम तक यहां के मरीजों ने बिजली का मुँह तक नहीं देखा 

डॉक्टरों J.K MISRA बताते है 

बिजली की समस्या को फिलहाल दूर करने के लिए हम ने जरनेटर का स्टार्ट करवा दिया है बिजली बिभाग और LNT जो मेन्टेन्स देखती है उस को हम ने सुचना दे दी है पर उन लोगो के तरफ से कोई सुनवाई नहीं है डॉ  जे.के. मिश्रा बताते है की जब से यहाँ अंधार – पानी आया है तब से बिजली नहीं आ रही है उस से पहले बिजली की कोई समस्या नहीं थी उन्होंने बताया की जहाँ तक संभव है वह तक हम जरनेटर चला रहे है जब उन से डॉ के कमी के बारे में बात की गई तो जे.के. मिश्रा बताते है की यहाँ 50% डॉ की कमी है और जो है हम उसी में काम चला रहे है

Advertisement

 

अस्पताल की बदहाली की सच्चाई बाहर आने के बाद बुधवार को कोसी प्रमंडल के कमिश्नर और राहुल महिपाल अस्पताल पहुंचे और उच्च स्तरीय बैठक की कमिश्नर ने फिलहाल यह दावा किया है कि जिन छोटी-मोटी समस्याओं को उजागर किया गया है उस पर काम किया जाएगा लेकिन कोसी प्रमंडल के कमिश्नर साहब को कौन बताया कि जन समस्याओं को वह छोटी मोटी बता रहे हैं उन समस्याओं के कारण किसी मरीज की जान भी जा सकती है

 

इसे भी पढ़े :- Begusarai में तालाब में डूबने से 5 बच्चों की मौत, पूरे गांव में मातम पसरा

इसे भी पढ़े :- ऑक्सीजन–दवाई पर जनता को लूटने वालों के खिलाफ योगी पुलिस का एक्शन

 

Advertisement

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here