SSC Exam Calendar 2020 Rescheduled
SSC Exam Calendar 2020 Rescheduled
Advertisement

SSC Employment: साल 2020 नवंबर और दिसंबर में स्टाफ हायर सेकेंडरी लेवल एग्जाम (CHSL) 2020 सिलेक्शन कमिशन द्वारा निकाली गई कंबाइंड और कंबाइंड ग्रेजुएट लेवल एग्जाम जो की कोरोना के बढ़ते केहर को देखते हुए पोस्टपोंड कर दिया गया था २ जुलाई को एसएससी SSC ने  Exam Calendar Reschedule कर अपने वेबसाइट पर अपलोड कर दिया है। जिसके अनुसार CGL की परीक्षा 13 अगस्त से 14 अगस्त 2021 तक हो जानी है और CHSL की परीक्षा ४अगस्त से १२ अगस्त के बीच होनी है। पर नोटिस मै ये भी स्पष्ट किया गया है की ये शेड्यूल कोविड के मद्देनजर इसमें बदलाव भी किए जा सकते है तथा वेबसाइट पे रेगुलरली विजिट करते रहे।। SSC Exam Calendar 2020

नोटिस 2 जुलाई को एसएससी द्वारा अपलोड किया गया है

बेराजगार युवा जो हो गए थे लाचार इस कोरोना की मार से शायद इस खबर से मिले उन्हें थोड़ी राहत
ये CHSL की वही परीक्षा है जो मार्च 2021 में Prelims की परीक्षा शुरू कर दी गई थी पर १८ अप्रैल को बढ़ते कोरोना के कारण तत्काल पोस्टपोन करने का नोटिफिकेशन स्टाफ सिलेक्शन कमिशन SSC के वेबसाइट पर जारी किया गया था। यह तो बात सच है और झुठलाने की कोई वजह भी नही है की इस कोरोना से अगर कोई वर्ग प्रभावित हुआ है

Advertisement

तो वो है बेरोजगार युवा वर्ग। सरकार और जनता दोनो के सामने ये बड़ी सवाल खड़ी हो गई है की इस बढ़ते बेरोजगारी को कैसे खत्म किया जाए। अब जब SSC के वेबसाइट पर ये Exam Calendar के आने से काफी उम्मीद देखी जा रही है बेरोजगार युवा वर्ग में पर अभी भी बेरोजगारी के ऊपर प्रश्न चिन्ह नही हट सकता। इस नोटिफिकेशन में ये भी साफ किया गया है की परीक्षा Sub -Inspector Delhi police, CAPF, और ASI IN CISF की परीक्षा paper II २०१९ – २६जुलाई२०२१ से होनी है।।

इस बेरोजगारी को खत्म करने के लिए सरकार क्या क्या कदम उठाने का सोच रही है ये जानने के लिए जुड़े रहे mihi news से। नजर सब पर खबर आप तक

इसे भी पढ़े :- LPG गैस का दाम फिर से बढ़ा आम जनता बेहाल !

इसे भी पढ़े :- Twitter ने फिर से लिया IT मंत्री Ravi Shankar Prasad से पंगा !

Advertisement
मेरा नाम समीर कुमार है और मैं मिही न्यूज में आर्टिकल लेखक हूं मुझे उम्मीद है कि आपको मेरा यह लेख पसंद आया होगा । मेरे लेख के संबंध में आपके पास कोई सुझाव या शिकायत हो तो आप हमें कमेंट बॉक्स में लिख सकते हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here