Student Credit Card Loan कैसे बना गले की फांस
Student Credit Card Loan कैसे बना गले की फांस
Advertisement

Student Credit Card Loan : साल 2016 गाँधी जयंती के अवसर पर बिहार के मुख्यमंत्री श्री नितीश कुमार ने बिहार के छात्रों के लिए एक फ्लैग शिप स्कीम निकली जिसका नाम था Student Credit Card Loan इस स्कीम के तहत 12th पास वो छात्र जो आर्थिक रूप से कमजोर है उन्हें अपनी पढाई पूरी करने के लिए 4 लाख रुपये तक का लोन दिया जायेगा।

पर अब यही Student Credit Card Loan कुछ छात्रों के गले की फांश बन गया है दरअसर बीते सोमवार को मुख्यमत्री नितीश कुमार के जनता दरवार में एक छात्र शिकायत लेकर पहुंचा की उसने स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड के तहत चार लाख (₹400000) का लोन लिया है और अब बैंक उसे छात्र से ₹400000 का व्याज समेत ₹1000000 रुपए मांग रही है छात्र की इस बात को सुनते ही नीतीश कुमार चौक गए और संबंधित अधिकारी से इस समस्या का सुधार करने के लिए कहा लेकिन लगता है शायद यह मात्र एक दिखावा था

Advertisement

Student Credit Card Loan पर नहीं देना होता था ब्याज!

बता दे कि जब नीतीश कुमार ने स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड की घोषणा की थी उस समय यह बताया गया था अगर छात्र स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड से ₹400000 तक का लोन लेते हैं तो उन्हें 4% का ब्याज देना होगा और छात्र की पढ़ाई पूरी हो जाने के 1 साल के बाद उन्हें 4% का ब्याज देना होगा। 

उदाहरण के तौर पर मान लीजिए कि अगर कोई छात्र B.Tech कर रहा है और उसने 2016 में लोन ले रखा है तो छात्र की पढ़ाई 2020 तक समाप्त होगी तब छात्र को लिए हुए लोन के ऊपर 4% का ब्याज 1 साल बाद यानी 2021 से जोड़ कर देना होगा। 

Student Credit Card Loan कैसे बना गले की फांस
Student Credit Card Loan कैसे बना गले की फांस

स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड लोन से संबंधित अधिकारी ने स्टूडेंट को यह जवाब दिया

जब नीतीश कुमार छात्र को संबंधित अधिकारी के पास शिकायत पत्र के साथ भेज दिया उसके बाद छात्र को अधिकारी के तरफ  से यह कहा गया कि आपने लोन बैंक से लिया है और इस समस्या को आपको ही हल करना होगा इसमें सरकार आपकी कोई मदद नहीं कर सकती हैं

दरअसल बिहार में श्री नीतीश कुमार ने इस योजना को प्रकाश में लाया था उस वक्त बिहार सरकार के पास अपना कोई भी विभाग नहीं था जिससे स्टूडेंट अपने क्रेडिट कार्ड को दिखाकर लोन ले सकें उस समय स्टूडेंट के पास केवल एक ही विकल्प था कि वह अपना स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड लेकर बैंक जाए और बैंक से लोन ले 

लेकिन बैंकों में एजुकेशन लोन का ब्याज दर 4% से ज्यादा होता है यह ब्याज दर अलग-अलग बैंकों में अलग होता है।  और बैंक का यह रूल होता है की जब बैंक आपको लोन उपलब्ध करवाती है उसके अगले महीने से ही  ब्याज दर के साथ आपकी इंस्टॉलमेंट शुरू हो जाती है

इसे भी पढ़े :

Advertisement

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here