Taslima Nasrin And Sushmita Sen : भगोड़े ललित मोदी को लेकर तस्लीमा नसरीन और सुष्मिता सेन (Taslima Nasrin And Sushmita Sen) के बीच भिड़ंत हो गई है नर्सरी में भिड़ंत हो गई है तस्लीमा ने कहा है कि सुष्मिता पैसों के लिए ललित मोदी से प्यार कर रही है तस्लीमा नसरीन के इस बयान पर सुष्मिता ने भी करारा जवाब देते हुए उन्हें बेवकूफ बता दिया है
देश की सबसे बड़ी राइटर्स में से एक और एक्टिवेट तस्लीमा नसरीन (Taslima Nasrin) ने एक पोस्ट लिखकर कहा है कि जब वह सुष्मिता से पहली बार मिली तो उनकी खूबसूरती देखती रह गई उस मुलाकात में वह सुष्मिता से बहुत प्रभावित हुई थी। लेकिन उन्हें विश्वास नहीं हो रहा कि सुष्मिता ललित मोदी जैसे इंसान से प्यार (Sushmita Sen-Lalit Modi’s Relationship) कर सकती हैं

उन्होंने अपनी पोस्ट में लिखा है सुष्मिता खराब दिखने वाले व्यक्ति के साथ वक्त बिता रही हैं जो क्राइम एक्टिविटीज में शामिल है क्योंकि वह बहुत अमीर है तो क्या वह पैसों के लिए सब कर रही है हो सकता है कि वह उसी से प्यार करती हो लेकिन मुझे विश्वास नहीं है कि वह प्यार में है जो लोग पैसे के लिए प्यार करते हैं उनके लिए मेरे दिल में इज्जत बहुत कम हो जाती है
Taslima Nasrin को Sushmita Sen ने बेवकूफ बता दिया।
तस्लीमा नसरीन की पोस्ट देख कर सुष्मिता तिलमिला उठी और फिर उन्होंने एक पोस्ट में जवाब देते हो लिखा यह देखकर दिल दहल जाता है कि हमारे आसपास की दुनिया कितनी दुखी होती जा रही है तथाकथित बेवकूफ बुद्धिजीवी अज्ञानी यह मेरे दोस्त कभी नहीं थे जिन लोगों से मैं कभी नहीं मिली वह सभी अपने विचार मेरी जिंदगी और करैक्टर को लेकर रख रहे हैं मुझे गोल्ड दिगर तक कह रहे हैं यह सब के सब जीनियस है वैसे मैं बता दूं कि मैं सोने से ज्यादा डायमंड पसंद करती हूं और वह भी मैं अपने पैसों से खुद के लिए खरीदी हूं मैं वह सूरज हूं जिसकी चमक पूरी तरह से बरकरार है

सुष्मिता लगातार लोगों के निशाने पर बनी हुई है इस रिश्ते से उनके भाई राजीव सेन भी बहुत नाराज हैं उन्होंने अपनी बहन को इंस्टाग्राम पर अनफॉलो कर दिया है लेकिन सुष्मिता ना पहले कभी रुकी थी और ना अब रुक रही है उस पर आप क्या कहेंगे अपनी राय हमें कमेंट में दीजिए।
इसे भी पढ़े :