Advertisement

इंडिया : माइक्रो ब्लॉगिंग साइट Twitter ने देश के उपराष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू (M. Venkaiah Naidu) के निजी Twitter अकाउंट को ऑन वेरीफाइड करके उसमें से ब्लू टिक को हटा दिया है जैसे ही उपराष्ट्रपति के निजी अकाउंट से ब्लू टिक हटने की खबर आई है तब से ही ट्विटर पर लोगों का गुस्सा फूट पड़ा है बीजेपी नेता ट्विटर की इस कार्रवाई पर नाराज हैं और उनका आरोप है कि ट्विटर नहीं उपराष्ट्रपति के हैंडल से ब्लू टिक क्यों हटाया यह भारत की संविधान पर हमले जैसा है

इस कारन से जा सकती है Twitter की ब्लू टिक

ट्विटर की शर्तों को देखें तो अगर कोई अपने हैंडल का नाम बदलता है यदि कोई अकाउंट निष्क्रिय या अधूरा हो जाता है यदि यूजर अब उस स्थिति में नहीं है जिस कारण वह आपको शुरू में सत्यापित किया गया था जैसे कि एक निर्वाचित सरकारी अधिकारी जो कार्यालय छोड़ देता है और सत्यापन के मानदंडों को पूरा नहीं करते हैं तो वह अपना ब्लूटिक खो देते हैं लेकिन उपराष्ट्रपति के मामले में ऐसा कुछ भी होता नहीं दिख रहा है उसके बावजूद उपराष्ट्रपति के निजी हैंडल से ब्लू टिक हटा दिया गया है उपराष्ट्रपति के निजी हैंडल पर इस तरह की कार्रवाई बताती है की ट्विटर अपनी मनमर्जी पर उतारू है

Advertisement

हाल के दिनों में सोशल मीडिया को लेकर आई नई गाइडलाइन के बाद से सरकार और ट्विटर के बीच वैसे भी तल्खी बनी हुई है वहीं दूसरी तरफ ट्विटर की है ट्विटर की जो धांधली है वह सिर्फ भारत की सीमित ही है वह कई और देशों में भी ऐसा कर रहा है जहां उसे गंभीर परिणाम भी भुगतने पढ़ रहे हैं

नाइजीरिया ने ट्विटर को अनिश्चितकाल के लिए सस्पेंड कर दिया है। 

नाइजीरिया ने ट्विटर पर बड़ी कार्रवाई कर इस देश में ट्विटर को अनिश्चितकाल के लिए सस्पेंड कर दिया गया नाइजीरिया का कहना है कि इस मंच का उपयोग देश के कारपोरेट को नीचा दिखाने के लिए किया जा रहा था वह के सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय ने कहा है कि संगीत सरकार ने ट्विटर को अनिश्चितकालीन के लिए सस्पेंड कर दिया है 2 दिन पहले ही Twitter ने नाइजीरिया के राष्ट्रपति मोहम्मद बुहारी (Muhammadu Buhari) के आधिकारिक Twitter अकाउंट को डिलीट कर दिया

सोशल मीडिया मंच का कहना था कि राष्ट्रपति ने ट्विटर के नियमों को तोड़ा नाइजीरिया के राष्ट्रपति ने ट्वीट किया था कि आज जो भी लोग गलत बर्ताव कर रहे हैं वो नजिरियाई गृह युद्ध की जानकारी को लेकर काफी युवा है उन्हें नहीं पता की तब कितनी जाने गई थी और कितना नुकसान हुआ था हम 30 महीने तक मैदान में रहे थे और अब इस बार भी हम उन्हें उन्ही की भाषा में जबाब दिया जाये गा। Twitter ने इसी टिप्पणी के बाद उनके अकाउंट को यह कहते हुए हटा दिया था कि यह उनके नियमों के खिलाफ है कुल मिलाकर ट्विटर अपनी मनमर्जी कर रहा है यह साफ साफ दिखाई दे रहा है यहां तक कि अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के मामले में भी ट्विटर की पक्षपात कार्रवाई साफ नजर आती है

 

इसे भी पढ़े :- अब रविबार को भी आएगी आपकी सैलरी, सैलरी डेट फिक्स हो जाएगी

इसे भी पढ़े :- Juhi Chawla : 5G पर फंस गई, कोर्ट ने लगाया 20 लाख का जुर्माना !

Advertisement
मेरा नाम समीर कुमार है और मैं मिही न्यूज में आर्टिकल लेखक हूं मुझे उम्मीद है कि आपको मेरा यह लेख पसंद आया होगा । मेरे लेख के संबंध में आपके पास कोई सुझाव या शिकायत हो तो आप हमें कमेंट बॉक्स में लिख सकते हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here