इंडिया : कोरोना महामारी के बीच सप्लाई चैन पर भारत ने यूएन की मदद लेने से इनकार कर दिया है भारत ने कहा है कि उसके पास मजबूत सप्लाई चैन सिस्टम है ऐसे में यूएन की मदद की दरकार नहीं है आप भारत की सप्लाई चैन कितनी मजबूत है और भारत ने इसके लिए UN से मदद क्यों नहीं ली इन सारे सवालों के जवाब हम आपको इस लेख में बताएंगे नमस्कार मैं हूं समीर कुमार और आप पढ़ रहे हैं मिहि न्यूज़।
दरअसल भारत में गंभीर होते कोरोना वायरस के खतरे को देखते हुए पूरी दुनिया ने देश की तरफ मदद का हाथ बढ़ाया है इस बीच संयुक्त राष्ट्र ने भारत में बढ़ते संक्रमण के मामले को लेकर गंभीर चिंता व्यक्त की है और यूएन की ओर से भारत को बताया गया कि भारत ने उसकी तरफ से इंटीग्रेटेड सप्लाई चैन के जरिए की गई मदद की पेशकश ये कहते हुए अस्वीकार कर दिया उसके पास जरूरी साजो सामान के साथ स्थिति से निपटने के लिए मजबूत व्यवस्था है संयुक्त राष्ट्र ने कहा कि हम ने भारत से कहा था कि वह जरूरत पड़ने पर कोरोना मामलो में बृद्धि के हालातो में सहायता करने को तैयार है लेकिन भारत ने इस प्रस्ताव को ठुकरा दिया भारत ने कहा कि कोरोना से लड़ने के लिए उसके पास एक मजबूत प्रणाली है
In India’s time of need, the @UN is doing everything it can to rapidly provide critical equipment & supplies to central and state govts – including 7000+ oxygen concentrators, lab supplies, setting up of mobile hospitals & oxygen plants: #UNRC Renata Dessallien#UNWithIndia 🇺🇳🇮🇳 pic.twitter.com/LPcn4btwA5
— United Nations in India (@UNinIndia) April 28, 2021
UN ने कहा कि हम अभी भी अपने प्रस्ताव पर टिके हैं जब भी भारत कहेगा हम उसकी तुरंत मदद करेंगे तो वही UN ने कहा कि एक और बात हम सुनिश्चित करना चाहते हैं कि भारत में उसके अंतरराष्ट्रीय और राष्ट्रीय कर्मचारी सुरक्षित रहें ताकि भारत की स्वास्थ्य प्रणाली पर बोझ नहीं बढे हमारे पास लोग हैं जो परिचालन और समाज से संबंधित मुद्दों से निपट सकते हैं और मदद करने को इच्छुक हैं हम भारत में अपने समकक्ष के संपर्क में है हालांकि भारत की ओर से अब तक कोई मांग नहीं की गई है लेकिन भारत में कोविड-19 के बढ़ते मामलों और मौतों से जूझने के बीच UN भारत में अधिकारियों के साथ अलग-अलग अस्तरों पर संपर्क में है
I’m worried about the #COVID19 situation in India, a country which did so much to ensure #Vaccines4All in vulnerable countries. It’s time for the world to extend aid & support to India.
No one’s safe until we’re all safe.
My thoughts are with #India & the Indian people. 🇺🇳🤝🇮🇳— Volkan BOZKIR (@volkan_bozkir) April 27, 2021
तो वही भारत में कोविड की स्थिति पर चिंता जताते हुए संयुक्त राष्ट्र महासभा 75 बे सेसन वॉल्कन बोज़किर (Volkan Bozkır) के अध्यक्ष ने ट्वीट करते हुए कहा कि जिस देश में कमजोर देशों के लिए कोविड-19 रोधी टिका सुनिश्चित करने के लिए इतना कुछ किया अब वक्त आ गया है कि दुनिया उसकी मदद करें जब तक हम सब सुरक्षित नहीं तब तक कोई सुरक्षित नहीं खैर जिस दुनिया के तमाम देशों की और सक्तिसाली संगठनो की ओर से लगातार भारत को मदद की पेशकश की जा रही है उसे दो बातें पता चलती है पहला ये कि भारत का संबंध कितना मजबूत है और दूसरा यह कि भारत के काम का असर साफ दिख रहा है और करोना के इस जंग में अलग अलग और अलग अलग संगठन मदद के लिए आगे आ रहे हैं
इसे भी पढ़े :- कोरोना काल में इमरान खान की हेकड़ी, यूरोपीय देशों के प्रोडक्ट के बहिष्कार की दी धमकी
इसे भी पढ़े :- भारत में कोरोना का Double Mutant Variant इतना ख़तरनाक क्यों है?
Good content.