राजस्थान बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन ने आज कक्षा पांचवी और आठवीं की रिजल्ट परिणाम घोषित कर दी है रिजल्ट को लेकर छात्रों के बीच काफी उत्साह थी
इस बार राजस्थान बोर्ड (RBSE ) ने कक्षा आठवीं के छात्रों को रिजल्ट ग्रेड के रूप में दिया है इससे पहले छात्रों को उनके रिजल्ट में मार्क्स की जानकारी दी जाती थी लेकिन इस बार रिजल्ट के फॉर्मेट में बदलाव किया गया है
राजस्थान बोर्ड के अनुसार A से लेकर D ग्रेड तक मिलने वाले सभी छात्रों को पास माना जाएगा . रिजल्ट की घोषणा राजस्थान के शिक्षा मंत्री डॉक्टर बी डी कल्ला की मौजूदगी में की गई थी
राजस्थान के करीब 2700000 छात्रों को इस रिजल्ट का इंतजार था जो आज उनका इंतजार खत्म हो चुका है बता दे की वर्ष 2022 में राजस्थान के कक्षा आठवीं के 12.63 लाख परीक्षार्थी और कक्षा 5वी की 14.53 लाख छात्रों ने भाग लिया था
साथी राजस्थान बोर्ड ने इस बार आठवीं की परीक्षा में रिजल्ट घोषित करने का तरीकों में पहली बार बदलाव किया है जहां परीक्षा में मिले कुल अंक के बदले परीक्षा परिणाम ग्रेड में दिया गया है
हल्की 5 वी के रिजल्ट के बाद करें तो राजस्थान बोर्ड ने पांचवी कक्षा के छात्रों की रिजल्ट में ग्रेड में रिजल्ट नहीं दिया है उसके जगह रिजल्ट की घोषणा अंकों में की गई है