Shari Baloch कौन है Shari Baloch जिसने पाकिस्तान में आत्मघाती हमला किया था
Shari Baloch कौन है Shari Baloch जिसने पाकिस्तान में आत्मघाती हमला किया था
Advertisement

First Female Baloch Suicide Bomber Shari Baloch : पाकिस्तान के कराची यूनिवर्सिटी में बीते मंगलवार को आत्मघाती हमले में 3 चीनी नागरिक और एक पाकिस्तानी नागरिक मारे गए थे इस हमले को अंजाम शैरी बलूच नामक एक महिला ने दिया था। शैरी बलूच (Shari Baloch) बलूचिस्तान की पहली महिला आत्मघाती है जिस के बारे में आज हर कोई जानना चाहता है। 

अफगान पत्रकार बशीर अहमद ग्वाख ने ट्वीट करके शैरी बलूच (Shari Baloch) के बारे में जानकारी दी अफगानी पत्रकार ग्वार के मुताबिक हमले में शामिल शैरी बलूच की उम्र 30 साल थी उसने जूलॉजी में मास्टर डिग्री और एमफिल कर रखा था। शैरी बलूच एक स्कूल में पढ़ाती थी। शैरी बलूच बलूचिस्तान लिबरेशन आर्मी की खतरनाक ‘मजीद ब्रिगेड’ की वॉलंटियर थी. उसने 2 साल पहले BLA को जॉइन किया था और खुद को आत्मघाती हमले में इस्तेमाल करने का आग्रह किया था. 

Advertisement
Shari Baloch कौन है Shari Baloch जिसने पाकिस्तान में आत्मघाती हमला किया था
Shari Baloch कौन है Shari Baloch जिसने पाकिस्तान में आत्मघाती हमला किया था

शैरी बलूच (Shari Baloch) अपने पीछे इन्हे छोड़ गई!

शैरी बलूच (Shari Baloch) उसके दो बच्चे थे एक 8 साल के और दूसरा 5 साल का है। उनके पति हबीतान बशीर बलूच एक डेंटिस्ट हैं हैं। जबकि उनके पिता गवर्नमेंट सर्वेंट थे। शैरी बलूच के पति हबीतान बशीर बलूच ने एक अज्ञात स्थान से ट्वीट कर कहा कि वह अपनी पत्नी के इस निस्वार्थ काम से हैरान हैं लेकिन इसके साथ ही वाइफ ने जो किया है, उस पर गर्व भी है।

पाकिस्तान में कराची यूनिवर्सिटी में किया गया था हमला

कराची यूनिवर्सिटी (University of Karachi ) में मंगलवार को चीनी भाषा शिक्षण केंद्र Confucius Institute के पास मंगलवार को बड़ा विस्फोट हुआ था। इस हमले में वैन में आ रहे 3 चीनी नागरिक और वैन को चलने वाला पाकिस्तानी ड्राइवर भी मारा गया था। पाकिस्तान (Pakistan) में चीनी दूतावास ने कराची यूनिवर्सिटी में हुए हुए विस्फोट की निंदा की है।

पाकिस्तान के पीएम शाहबाज शरीफ ने इस आत्मघाती हमले के बाद चीनी दूतावास में खुद गए हैं और वहां के चीनी राजदूत से मिलकर इस घटना पर शोक जताया प्रधानमंत्री  शाहबाज ने कहा कि इस घटना में शामिल लोगों को छोड़ा नहीं जाएगा और उन्हें कानून के दायरे में लाया जाएगा। इस बीच यूनिवर्सिटी में डर का माहौल है और यूनिवर्सिटी प्रशासन की तरफ से फिलहाल परिसर को बंद रखने का फैसला लिया है

अफगान मूल के शीर अहमद ग्वाख पत्रकार के मुताबिक बलूचिस्तान आंदोलन में नया दौर शुरू हो गया है

अफगानी पत्रकार बशीर अहमद ग्वाख ने कहा है कि शैरी बलूच (Shari Baloch) इतनी पढ़ी लिखी थी उनका परिवार भी अच्छे वर्ग से आता है पत्रकार बशीर अहमद ग्वाख के मुताबिक पाकिस्तानी सेना शैरी बलूच के परिवार को कभी तंग नहीं किया था। इसके बावजूद भी उसने सुसाइड बॉम्बर बन कर हमला किया जिसमें चीनी नागरिकों सहित एक पाकिस्तानी नागरिक की मौत हो गई।

इससे पता चलता है कि बलूचिस्तान के आजादी का आंदोलन अब एक नए दौर में प्रवेश कर गया है। अब बलूचिस्तान के हर नागरिक इस लड़ाई में अपना सब कुछ निछावर करने से पीछे नहीं रहेंगे और यह आंदोलन भविष्य में और तेजी का रूप ले सकता है। 

इसे भी पढ़े :

Advertisement

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here