Akshay Kumar’s Son Aarav Bhatia - अक्षय कुमार के बेटे आरव भाटिया प्यार में पड़ गए है
Akshay Kumar’s Son Aarav Bhatia - अक्षय कुमार के बेटे आरव भाटिया प्यार में पड़ गए है
Advertisement

Akshay Kumar’s Son Aarav Bhatia: अक्षय कुमार के बेटे आरव कुमार एक बार फिर से सुर्खियों में आ गए हैं आरव की एक मिस्त्री गर्ल (Akshay Kumar Son girlfriend) के साथ तस्वीरें सामने आई है जिसके बाद हर तरफ सुगबुगाहट शुरू हो गई है। पिछले दिनों आपको एयरपोर्ट पर सिक्योरिटी ने रोक लिया था काफी चेकिंग के बाद आपको एयरपोर्ट के अंदर एंट्री मिली थी। जिसे लेकर सोशल मीडिया पर खूब चर्चा हुई थी। इस बात को जुम्मा जुम्मा 3 दिन भी नहीं बीते की एक लड़की के साथ औरत की कुछ तस्वीरें सामने आ गई। 

इसे भी पढ़े : Farah Khan cry : फराह खान ने अपने भाई साजिद खान से लिपट कर क्यों रोया!

Advertisement

20 साल के आरव का लड़की के साथ यह फोटो सोशल मीडिया पर छा गया है फोटो में दिखने वाली लड़की बहुत क्यूट है अब लोग यह जानना चाहते हैं कि आखिर आरव के साथ दिखने वाली यह लड़की कौन है क्योंकि पिछले दिनों शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान को लेकर खबर आई थी। कि वह नोरा फतेही को डेट कर रहे हैं इसलिए आप को लेकर ये सवाल उठ रहे हैं कि क्या कहीं आरव प्यार में तो नहीं पड़ गए। 

Akshay Kumar’s Son Aarav Bhatia - अक्षय कुमार के बेटे आरव भाटिया प्यार में पड़ गए है
Akshay Kumar’s Son Aarav Bhatia – अक्षय कुमार के बेटे आरव भाटिया प्यार में पड़ गए है

अक्षय कुमार के बेटे की गर्लफ्रेंड कौन है तस्वीर में दिखने वाली लड़की कौन है || Akshay Kumar Son Girlfriend

हालांकि आपके साथ तस्वीर में दिखने वाली लड़की उनके कजन है यह कोई और नहीं बल्कि ट्विंकल खन्ना की बहन और अभिनेत्री रिंकी खन्ना (Rinke Khanna) की बेटी है आरव के इस कजन का नाम नाओमिका सरन (Naomika Saran) है और वह 18 साल की है। ट्विंकल खन्ना (Twinkle Khanna) की तरह उनकी बहन रिंकी (Rinke Khanna) का कैरियर बॉलीवुड में खास नहीं चला।

साल 1999 में शुरू हुआ रिंकी खन्ना का कैरियर महज चार साल में ही खत्म हो गया। रिंकी ने “जिस देश में गंगा रहता है” “चमेली” और “यह है जलवा” सहित महज फिल्मों में काम किया इसके बाद साल 2003 में रिंकी ने बिजनेसमैन समीर सरन से शादी रचा ली। शादी के एक साल बाद रिंकी की बेटी नाओमिका सरन (Naomika Saran) का का जन्म हुआ। अब सोशल मीडिया पर आपके साथ तस्वीरें सामने आने के बाद लोग नाओमिका सरन (Naomika Saran) को खूब सर्च करें। इस भाई-बहन की जोड़ी पर आप क्या कहेंगे। अपनी राय हमें कमेंट में दीजिए। 

इसे भी पढ़े 

Advertisement
हेलो दोस्तों मेरा नाम स्वाति कुमारी है। मैं मिही न्यूज में जूनियर आर्टिकल राइटर हूं मुझे उम्मीद है कि आपको मेरा यह लेख पसंद आया होगा । मेरे लेख के संबंध में आपके पास कोई सुझाव या शिकायत हो तो आप हमें कमेंट बॉक्स में लिख सकते हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here