SpiceJet Patna to Delhi विमान में सवार 185 लोगों को बचने वाली Pilot कौन है
SpiceJet Patna to Delhi विमान में सवार 185 लोगों को बचने वाली Pilot कौन है
Advertisement

SpiceJet Patna to Delhi : बीते रविवार को बिहार की राजधानी पटना में एक हादसा होते-होते बच गया जी हां बीते रविवार को पटना से दिल्ली जाने वाली स्पाइसजेट (SpiceJet Patna to Delhi) की एक विमान के इंजन में आग लग गई जिसकी वजह से पटना एयरपोर्ट पर उस विमान की इमरजेंसी लैंडिंग करवाई गई विमान को जमीन पर सफलतापूर्वक उतार लिया गया और इसमें सवार 185 यात्री सही सलामत विमान से बाहर आ गए लेकिन क्या आप जानते हैं कि स्पाइसजेट की इस विमान में सवार 185  यात्री  की अपने  सूज-भुज से जान बचाने वाली पायलट कौन है तो आइए जानते हैं कि इस विमान को एक बड़े हादसे में तब्दील होने से बचाने  वाली पायलट का क्या नाम है और वह कौन है।

SpiceJet Patna to Delhi  के विमान को एक बड़े हादसे से बचाने वाली पायलट कौन है 

बीते रविवार को पटना एयरपोर्ट पर एक बड़ा हादसा होने से बचाने वाले पायलट का नाम है मोनिका खन्ना (Pilot Monika Khanna) मोनिका स्पाइसजेट (SpiceJet) कंपनी में बतौर एक कुशल पायलट है। मोनिका के इंस्टाग्राम प्रोफाइल से मिली जानकारी के अनुसार मोनिका खन्ना (monica khanna pilot spicejet) को ट्रैवलिंग और फैशन में काफी रुचि रखती हैं 

Advertisement
SpiceJet Patna to Delhi विमान में सवार 185 लोगों को बचने वाली Pilot कौन है
SpiceJet Patna to Delhi विमान में सवार 185 लोगों को बचने वाली Pilot कौन है

पायलट मोनिका खन्ना ने इस प्रकार से 185 यात्रियों को बचाया 

पटना से दिल्ली जा रही स्पाइस जेट के विमान केक इंजन में आग लगने की खबर पायलट को विमान में मौजूद एयर होस्टेस ने एक कोड के जरिए दिया जब एयर होस्टेस को यह पता लगा कि विमान के एक इंजन में आग लग गई है तो एयर होस्टेस ने विमान के पायलट को पेन पेन कोड बोलकर पायलट को यह जानकारी दी कि विमान के एक के इंजन में आग लग गई है  विमान के इंजन में आग लगने की जानकारी मिलते ही पायलट ने अपना सूझबूझ दिखाते हुए विमान के एक इंजन को बंद कर दिया

monica khanna pilot spicejet
monica khanna pilot spicejet, instagram@flywithmonicaa

और पटना एयरपोर्ट पर इमरजेंसी लैंडिंग करवाई डीजीसीए के शुरुआती जांच के अनुसार यह बताया गया कि जब पायलट मोनिका खन्ना विमान की लैंडिंग करवा रही थी तो उस समय उनके अंदर थोड़ी सी भी घबराहट नहीं थी वह एक कुशल पायलट की तरह विमान को सफलतापूर्वक लैंडिंग करवाएं और 185 यात्रियों को  ठीक-ठाक विमान से बाहर निकाला। 

#monicakhannapilotspicejet

इसे भी पढ़े 

Advertisement

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here