Shivam Dube 50 लगाकर भी क्यों हो रहे हैं ट्रॉल, फैन इस खिलाड़ी से कर रहे हैं तुलना
Shivam Dube 50 लगाकर भी क्यों हो रहे हैं ट्रॉल, फैन इस खिलाड़ी से कर रहे हैं तुलना
Advertisement

IPL 2022 : आई पी एल 2022 के 11वीं मुकाबले में जब सीएसके अपनी सांसे गिन रही थी तब शिवम दुबे (Shivam Dube) टीम में जान फूंकने का काम किया शुरुआत में ही 4 विकेट गंवा चुकी चेन्नई के शुरुआत काफी खराब हुई थी। 181 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी चेन्नई सुपर किंग की टीम महज 10 ओवर में 128 रन पर ही ढेर हो गई। तो वही शिवम दुबे (Shivam Dube) ने धोनी के साथ मिलकर पारी को संभालने की कोशिश की थी और इतने दबाव के बाद भी उन्होंने अर्धशतक जड़ दिया था। 

लेकिन शिवम दुबे (Shivam Dube) गलत जगह पर अपना विकेट दे बैठे हैं जिसके बाद वह ट्रोलर के निशाने पर आ गए और अब उन्हें भारी ट्रोलिंग का सामना करना पड़ रहा है। 

Advertisement
Shivam Dube 50 लगाकर भी क्यों हो रहे हैं ट्रॉल, फैन इस खिलाड़ी से कर रहे हैं तुलना
Shivam Dube 50 लगाकर भी क्यों हो रहे हैं ट्रॉल, फैन इस खिलाड़ी से कर रहे हैं तुलना

आखिरकार Shivam Dube क्यों ट्रोल हो रहे हैं शानदार अर्धशतक लगाने के बाद में

दरअसल शिवम दुबे जब चेन्नई सुपर किंग को हार के मजेदार से बाहर निकालने की कोशिश कर रहे थे और दुबे ने 25 गेंदों का (50) सामना करते हुए शानदार अर्धशतक लगाया ऐसे में उनके फैंस को पूरी उम्मीद थी की दुबे चेन्नई को जीत दिलाएंगे हालांकि टीम जीत के करीब पहुंची गई थी। लेकिन, बीच दुबे की एक गलती ने इस मैच का रूख पलट दिया. 30 गेंद पर 57 रन की पारी खेलकर वो अर्शदीप सिंह की स्पेल में लियाम लिविंगस्टोन को कैच थमा बैठे.

हालांकि शिवम का 57 रनों की पारी बेहद ही लाजवाब रही और इस सीरीज का उनका दूसरा अर्धशतक है लेकिन फिर भी शिवम सोशल मीडिया पर प्रॉलर के हत्थे चढ़ गए क्योंकि सीएसके की जीत की इकलौता उम्मीद वही थे जिस पर उन्होंने पानी फेर दिया

 

 

इसे भी पढ़े :

Advertisement

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here