Farah Khan cry - फराह खान ने अपने भाई साजिद खान से लिपट कर क्यों रोया
Farah Khan cry - फराह खान ने अपने भाई साजिद खान से लिपट कर क्यों रोया
Advertisement

Farah Khan cry with Sajid Khan Bigg Boss 16 : इन दिनों कलर्स टीवी पर बिग बॉस 16 का सीजन चल रहा है। जिसमें मशहूर कोरियोग्राफर फराह खान के भाई साजिद खान भी एक कंटेंस्टेंट के रूप में बिग बॉस 16 कि इस सीजन में पार्टिसिपेट कर रहे हैं। कलर्स टीवी के इंस्टाग्राम अकाउंट से एक वीडियो पोस्ट किया गया जिसमें साजिद खान की बहन कोरियोग्राफर फराह खान बिग बॉस के घर में अपने भाई साजिद से मिलने आती है। और अपने भाई को पकड़ कर रोने लगती हैं। 

फराह खान बिग बॉस 16 में कंटेंस्टेंट अपने भाई साजिद से लिपट कर क्यों रोया || Farah Khan cry with Sajid Khan Bigg Boss 16

 इन दिनों कलर्स टीवी पर बिग बॉस 16 सीजन चल रहा है जिसमें फराह खान की भाई ने कंटेंस्टेंट के रूप में भाग लिया है फराह खान अपने भाई से मिलने बिग बॉस 16 के घर में पहुंची जहां पर उन्होंने अपने भाई को पकड़ कर रोने लगे। फराह ने अपने भाई को पकड़ कर रोते हुए कहा आई प्राउड ऑफ यू मामा। साजिद भाई अपने बहन को देखकर भावुक हो गए और वह भी अपने आप को रोक नहीं पाए और वह रो पड़े। 

Advertisement
Farah Khan cry - फराह खान ने अपने भाई साजिद खान से लिपट कर क्यों रोया
Farah Khan cry – फराह खान ने अपने भाई साजिद खान से लिपट कर क्यों रोया

फराह ने एमसी स्टैंड को कहा कि मैं एक भाई छोड़कर गए थे और यहां से तीन भाई लेकर जा रहा हूं। इसके अलावा फराह खान ने शिव ठाकरे से मुलाकात की और उन्हें गले लगाते हुए कहा ‘भाई है तू मेरा” फराह ने अब्दु रोजिकको भी गले लगाया और अपने भाई साजिद खान से कहा “कि तू बहुत लकी है साजिद कि तुम्हें ऐसी मंडली मिली है।” 

 

View this post on Instagram

 

A post shared by ColorsTV (@colorstv)

इस एपिसोड का कुछ क्लिप को कलर्स ने अपने इंस्टाग्राम ऑफिशल अकाउंट पर पोस्ट किया है। 

इसे भी पढ़े :

Advertisement
मेरा नाम समीर कुमार है और मैं मिही न्यूज में आर्टिकल लेखक हूं मुझे उम्मीद है कि आपको मेरा यह लेख पसंद आया होगा । मेरे लेख के संबंध में आपके पास कोई सुझाव या शिकायत हो तो आप हमें कमेंट बॉक्स में लिख सकते हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here