Farah Khan cry with Sajid Khan Bigg Boss 16 : इन दिनों कलर्स टीवी पर बिग बॉस 16 का सीजन चल रहा है। जिसमें मशहूर कोरियोग्राफर फराह खान के भाई साजिद खान भी एक कंटेंस्टेंट के रूप में बिग बॉस 16 कि इस सीजन में पार्टिसिपेट कर रहे हैं। कलर्स टीवी के इंस्टाग्राम अकाउंट से एक वीडियो पोस्ट किया गया जिसमें साजिद खान की बहन कोरियोग्राफर फराह खान बिग बॉस के घर में अपने भाई साजिद से मिलने आती है। और अपने भाई को पकड़ कर रोने लगती हैं।
फराह खान बिग बॉस 16 में कंटेंस्टेंट अपने भाई साजिद से लिपट कर क्यों रोया || Farah Khan cry with Sajid Khan Bigg Boss 16
इन दिनों कलर्स टीवी पर बिग बॉस 16 सीजन चल रहा है जिसमें फराह खान की भाई ने कंटेंस्टेंट के रूप में भाग लिया है फराह खान अपने भाई से मिलने बिग बॉस 16 के घर में पहुंची जहां पर उन्होंने अपने भाई को पकड़ कर रोने लगे। फराह ने अपने भाई को पकड़ कर रोते हुए कहा आई प्राउड ऑफ यू मामा। साजिद भाई अपने बहन को देखकर भावुक हो गए और वह भी अपने आप को रोक नहीं पाए और वह रो पड़े।

फराह ने एमसी स्टैंड को कहा कि मैं एक भाई छोड़कर गए थे और यहां से तीन भाई लेकर जा रहा हूं। इसके अलावा फराह खान ने शिव ठाकरे से मुलाकात की और उन्हें गले लगाते हुए कहा ‘भाई है तू मेरा” फराह ने अब्दु रोजिकको भी गले लगाया और अपने भाई साजिद खान से कहा “कि तू बहुत लकी है साजिद कि तुम्हें ऐसी मंडली मिली है।”
View this post on Instagram
इस एपिसोड का कुछ क्लिप को कलर्स ने अपने इंस्टाग्राम ऑफिशल अकाउंट पर पोस्ट किया है।
इसे भी पढ़े :
- Suniel Shetty Asks Help : अभिनेता सुनील शेट्टी ने यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मांगी मदद
- Akshay Kumar Movie Gorkha: अक्षय कुमार की फिल्म ‘गोरखा’ ‘इस कारण होल्ड पर है!