Windows 10 का Support होगा बंद। Microsoft का बड़ा एलान
Windows 10 का Support होगा बंद। Microsoft का बड़ा एलान
Advertisement

इंडिया : दुनिया की दिग्गज टेक कंपनी माइक्रोसॉफ्ट ने एक बड़ा ऐलान करते हुए अपनी सबसे लोकप्रिय Windows 10 का  10 का Support बंद करने का फैसला कर लिया है कंपनी Support की रिटायरमेंट की तारीख की घोषणा भी कर दी है आज के समय में लगभग हर Windows सिस्टम में Windows 10 ही चलती है लेकिन Microsoft के Support डॉक्यूमेंट के अनुसार windows-10 के लिए सपोर्ट को अक्टूबर 2025 तक बंद कर दिया जाएगा

विंडोज 10 Home, Home pro, Pro for WS, और  Pro Edu को लिए 24 अक्टूबर को Windows के वर्तमान पीढ़ी रिटायर हो जाएंगे इस का Replacement कंपनी नई जनरेशन के Windows से करे गी जिस से पता चलता है Windows के लिए सभी डेवलपमेंट और सेफ्टी अपडेट विंडोज 10 के लिए 2025 तक पूरी तरह से हटा दिए जाएंगे हालांकि जब Microsoft ने  Windows 10 को लांच किया था तब कंपनी की ओर से कहा गया था

Advertisement

कि ये Windows  का आखरी Version होगा लेकिन कंपनी के लेटेस्ट टीजर से पता चलता है कि इस महीने के अंत तक विंडोस का नया वर्जन लांच किया जा सकता है कंपनी ने अपनी वेबसाइट पर भी एक के नए इवेंट लिस्ट किया है माइक्रोसॉफ्ट का यह इवेंट 24 जून को होगा इवेंट में कंपनी Next for Windows या आने वाली हर नई चीज का हाईलाइट करेगी

Microsoft के CEO ने पिछले महीने ही Next Generation Windows के बारे में खुलाश किया था 

बता दे हाल ही के दिनों में हुई डेवलपमेंट से माइक्रोसॉफ्ट विंडोज की नई जनरेशन की ओर इशारा भी मिलता है माइक्रोसॉफ्ट CEO सत्य नडेला ने पिछले महीने कंपनी के बेल्ट 2021 सम्मेलन के दौरान कहा था कि पिछले कुछ महीनों से विंडोज की अगली जनरेशन का परीक्षण चल रहा है बता दें माइक्रोसॉफ्ट ने 2015 में अपने पॉपुलर Windows -10 ऑपरेटिंग सिस्टम को लांच किया था

इस ऑपरेटिंग सिस्टम (OS) में Start Menu, फुलस्क्रीन मोड़ पर भी चल सकती है इस के अलावा इस ऑपरेटिंग सिस्टम (OS) में Microsoft एक्ससेन सेंटर, इंस्टाल ऐप्प नोटिफिक्शन और साथ ही सुरक्षा से जुड़ी कई चीजें डाली गई थी ये ऑपरेटिंग सिस्टम (OS) स्प्लिट मोड चल सकता है जिसके अनुसार यह डिवाइस के मुताबिक अपने आप टेबलेट या PC मोड पर Switch हो सकता है 

बता दे आने वाली 24 जून को होने वाली इवेंट की सुरुवात इंडियन समय के मुताबिक रात 8:30 बजे से हो गी Microsoft ने इस इवेंट की जानकरी अपने ट्विटर हेंडल के जरिये की है इस इवेंट के जरिये Microsoft अपनी आने वाली नई इन्वेंशन को लॉन्च कर सकती है। 

इसे भी पढ़े :- ATM withdrawal fee में RBI ने किया बदलाव , ATM से पैसा निकलना हुआ महंगा !

इसे भी पढ़े :- Flipkart Big Saving Day Sale से होगी अब सस्ती Shopping!

Advertisement
मेरा नाम समीर कुमार है और मैं मिही न्यूज में आर्टिकल लेखक हूं मुझे उम्मीद है कि आपको मेरा यह लेख पसंद आया होगा । मेरे लेख के संबंध में आपके पास कोई सुझाव या शिकायत हो तो आप हमें कमेंट बॉक्स में लिख सकते हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here