Work From Home से कर्मचारी खुश
Work From Home से कर्मचारी खुश
Advertisement

इंडिया : कोरोना की वजह से लागू किया गया Work From Home कल्चर यानि WFH दुनियाभर में लोगों को पसंद आने लगा है इसकी शुरुआत लॉक डाउन और कोनोरा से इन्फेक्शन से बचने के लिए मज़बूरी में की गई थी लेकिन अब सब को इसकी आदत हो गई है अब लोग Work From Home वाली नैकरी को ही तरजि दे रहे है वही जिन कम्पनियो में कर्चारियों को WFH वापस ऑफिस बिलाया जा रहा है वहा पर लोग कम्पनी छोड़ने तक को तैयार है 

Work From Home नहीं तो इस्तीफा 

WFH को लोग क्यों पसंद कर रहे हैं इस पर हाल ही में फिलिक्स जॉब (flix Jobs) एक सर्वे किया था इस के मुताबिक ज्यादा तर लोग Work From Home को आगे भी जारी रखने के पक्ष में है उनका मानना है की इस तरह से काम करने में आने-जाने के खर्च की  बचत से लेकर समय की भी बचत होती है। लोगो का मानना है वो घर पर रह कर ऑफिस के ऑफिस के अंदरूनी पॉलिटिक्स से बचे रहते है अब कंपनियों को भी लगने लगा है इससे उनके कर्मचारियों की प्रॉडक्टबिटी बढ़ रही है इसलिए वह भी WFH को तवज्जो दे रहे हैं

Advertisement

हाइब्रिड वर्क मॉडल के समर्थन में Google, Ford, Citi Group जैसी बड़ी कंपनियां है

ग्लोबल रिसर्च फॉर्म अर्कास्टर के मुताबिक अमेरिका और यूरोप की 70% MNCs कंपनी हाइब्रिड वर्क कल्चर को अपनाने के पक्ष में है 30% कंपनियां परंपरागत ऑफिस के पक्ष में है कई कंपनी ने तो हाइब्रिड वर्क कल्चर को पूरी तरह से अपना लिया है हाइब्रिड वर्क मॉडल के समर्थन में Google, Ford, Citi Group जैसी बड़ी कंपनियां है जाहिर है इन एमएनसी के दुनिया के ज्यादा तर देशो में ऑफिस है वैसे में ये भारत में भी हाइब्रिड वर्क मॉडल ले कर आएंगे और फिर इनकी देखा देखी भारतीय कंपनियां भी इस मॉडल को अपनाएंगी यानी भारत में भी ऑफिस जाने से जल्दी ही लोगो छुटकारा मिल सकता है दुनिया में कई जगहो तो लोग कम्पनी के ऑफिस लौटने के फरमान से ना खुश है ऐसे में कोई लोग ऑफिस लौटने के जगह इस्तीफा दे कर नई नौकरी तलाश रहे है 

हालांकि एक शिकायत कई कर्मचारियों को इस बात की है की कंपनियां कभी भी काम के लिए बोल देते हैं इससे ऑफिस के तय घंटो के अलावा भी उनको काम करना पड़ रहा है इससे उनकी निजी जीवन पर असर पड़ रहा है और उनके जीवन में कंपनियों की दखलअंदाजी बढ़ रही है लेकिन यह शिकायतें सीमित है लेकिन दिग्गज कंपनियां प्रोफेशनल तरीके से WFH का पालन करते हुए कर्मचारियों के लाइफ स्टाइल में किसी भी तरह के दखल से परहेज कर रहे हैं

 

इसे भी पढ़े :- Ludo का Game बना सिरदर्द यह खेल किस्मत का है या कौशल

इसे भी पढ़े :- Juhi Chawla : 5G पर फंस गई, कोर्ट ने लगाया 20 लाख का जुर्माना !

Advertisement

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here